आढ़ती नहीं करेंगे आढ़त संबंधित कोई भी कार्य, लाइसेंस भी नहीं कराएंगे रिन्यू

दी फूड ग्रेन डीलर एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक प्रधान सुरेश खरकभूरा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में फैसला लिया गया कि कोई भी आढ़ती आढ़त से संबंधित काम नहीं करेगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Apr 2020 09:06 AM (IST) Updated:Tue, 07 Apr 2020 09:06 AM (IST)
आढ़ती नहीं करेंगे आढ़त संबंधित कोई भी कार्य, लाइसेंस भी नहीं कराएंगे रिन्यू
आढ़ती नहीं करेंगे आढ़त संबंधित कोई भी कार्य, लाइसेंस भी नहीं कराएंगे रिन्यू

संवाद सूत्र, उचाना : दी फूड ग्रेन डीलर एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक प्रधान सुरेश खरकभूरा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में फैसला लिया गया कि कोई भी आढ़ती आढ़त से संबंधित काम नहीं करेगा। कोई भी आढ़ती किसान की फसल की ढेरी को न ही बेचेगा, न ही खरीदेगा और न ही दुकान के अंदर रखेगा। जो कपास इन दिनों मंडी में है, वह मंडी से लेकर जा सकता है या गोदाम में रख सकता है। फड़ पर किसी भी तरह का तोल के लिए कांटा नहीं लगेगा। जो भी आढ़ती एसोसिएशन के फैसले का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ एसोसिएशन अपने स्तर पर सख्त कार्रवाई करेगी। अप्रैल में लाइसेंस रिन्यू होते हैं। लेकिन कोई भी आढ़ती अपने लाइसेंसों रिन्यू नहीं करवाएगा। सुरेश खरकभूरा ने कहा कि जब तक सरकार प्रदेश स्तरीय एसोसिएशन की जो मांगे हैं। उनमें धान का अभी तक का बकाया भुगतान तुरंत करने, गेहूं खरीद के भुगतान का माध्यम पहले की तरह आढ़ती के माध्यम से हो, सीमांत किसान की गेहूं भी हमारी मंडियों में सरकार द्वारा खरीदी जाए, सरसों, कपास, सूरजमुखी सहित अन्य फसलों की खरीद आढ़ती के माध्यम से हो को नहीं मानती तब तक सरकार का गेहूं की खरीद में सहयोग नहीं करेंगे। आढ़ती पूर्ण रूप से हड़ताल रखते हुए कोई फसल अपने यहां नहीं उतरवाएंगे। आढ़ती अपना रोजगार बचान, आढ़ती-किसान के रिश्ते को बचाने के लिए अनिश्चित कालीन हड़ताल कर रहे है। सरकार की आढ़ती, किसान विरोधी मंशा को किसी सूरत में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। इस मौके पर हरदीप डूमरखां, देवी प्रसन्न छातर, बलराज श्योकंद, संदीप चौधरी, रमेश नंबरदार, बिजेंद्र घोघड़िया, रामकुमार घोघड़िया, एडवोकेट जगदीप, रामनिवास दनौदा, सुरेश बुडायन, संदीप चौधरी मौजूद है।

chat bot
आपका साथी