खेतों में बिजली नहीं मिलने पर किसानों ने लगाया जाम

संवाद सहयोगी, अलेवा : गांव बधाना बिजली पावर हाउस में खेतों की लाइन में अघोषित बिजली कटों से परेशान ध

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 May 2018 06:37 PM (IST) Updated:Thu, 17 May 2018 06:37 PM (IST)
खेतों में बिजली नहीं मिलने पर किसानों ने लगाया जाम
खेतों में बिजली नहीं मिलने पर किसानों ने लगाया जाम

संवाद सहयोगी, अलेवा : गांव बधाना बिजली पावर हाउस में खेतों की लाइन में अघोषित बिजली कटों से परेशान धनखेड़ी व बधाना गांव के किसानों ने नगूरां-उचाना मार्ग पर जाम लगा दिया है। जाम लगाने की सूचना मिलते ही बिजली निगम नगूरां के जेई पालेराम व नगूरां पुलिस चौकी प्रभारी र¨वद्र कुमार मौके पर पहुंचे तथा जाम लगा रहे किसानों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसान किसी बड़े अधिकारी के मौके पर पहुंचने की जिद अड़े रहे। पुलिस ने बाद में निगम के अधीक्षक अभियंता से फोन पर बात करवाई। किसानों को पांच घंटे बिजली दिए जाने के आश्वासन के बाद करीब दो घंटे बाद जाम खोलने के लिए तैयार हुए। जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लाइने लग गई और यात्रियों को अपने गतंव्य तक पहुंचने के लिए बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम लगा रहे किसानों ने बताया कि बधाना पावर हाऊस से बधाना तथा धनखेड़ी फीडर पर लगने वाले खेतों में केवल कुछ घंटे ही बिजली सप्लाई मिल रही है। मामले को लेकर निगम स्थित कर्मचारियों से बात की जाती है तो उनके द्वारा किसानों को अपशब्द बोलने के अलावा फोन काट दिए जाते हैं। पहले तो बिजली की आंख मिचौली ऊपर से कर्मचारियों का व्यवहार किसानों की परेशानी में आग में घी डालने का काम कर रहा है। किसानों को बड़ी मुश्किल से शेड्यूल के हिसाब से 8 घंटों में केवल एक घंटा बिजली मिल रही है। ऐसे में किसान न तो खेतों में बिजाई ही कर रहे हैं और न ही घर पर चैन की नींद सो रहे हैं। बाद में आश्वासन के बाद जाम खोला।

---------------------------

बृहस्पतिवार को बिजली कटों से गुस्साए जाम लगा रहे किसानों को बीच जैसे ही नगूरां पुलिस चौंकी प्रभारी र¨वद्र ¨सह पहुंचे तो उन्होंने अपना परिचय इस अंदाज में दिया कि मैं नगूरां पुलिस चौकी प्रभारी र¨वद्र ¨सह, भाईचारा काफी हो लिया है। चाहे तो जाम हटा दो, अन्यथा कहीं नौबत पुलिस तथा किसानों के आमने-सामने वाली न हो जाए और निगम बीच से निकल जाए।

chat bot
आपका साथी