गन्ने के दामों को लेकर किसानों की हुई महापंचायत, आंदोलन का लिया फैसला

गन्ने के दामों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर शनिवार को प्रदेशभर के किसान की महापंचायत जींद-नरवाना रोड पर स्थित शुगर मिल पर महापंचायत हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Jan 2020 08:20 AM (IST) Updated:Sun, 26 Jan 2020 08:20 AM (IST)
गन्ने के दामों को लेकर किसानों की हुई महापंचायत, आंदोलन का लिया फैसला
गन्ने के दामों को लेकर किसानों की हुई महापंचायत, आंदोलन का लिया फैसला

जागरण संवाददाता, जींद : गन्ने के दामों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर शनिवार को प्रदेशभर के किसान की महापंचायत जींद-नरवाना रोड पर स्थित शुगर मिल पर महापंचायत हुई। जहां पर गन्ने के दाम नहीं बढ़ाने पर रोष जताया। इसके अलावा गणतंत्र दिवस समारोह में ब्राजील के राष्ट्रपति को मुख्य अतिथि बुलाने पर एतराज जताया। महापंचायत में फैसला लिया कि अगर सरकार ने एक फरवरी तक गन्ने के दामों को नहीं बढ़ाया तो प्रदेश के सभी शुगर मिलों के बाहर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। अगर फिर भी सरकार नहीं सुनी तो आंदोलन की आगामी रुपरेखा तैयार की जाएगी। महापंचायत अध्यक्षता भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष रतनमान व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामफल कंडेला ने की। किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बैठक में निर्णय लिया गया कि एक फरवरी से प्रदेश की सभी शुगर मिलों के गेट के बाहर धरना शुरू किया जाएगा। यह धरना तब तक जारी रहेगा, जब तक गन्ने के रेट नहीं बढ़ाए जाते। बैठक में किसानों ने मांग की कि गन्ने के दाम 340 रुपये से बढ़ा कर 400 रुपये प्रति क्विटल किया जाए। रतनमान व जिला प्रेस प्रवक्ता रामराजी ढुल ने कहा कि डब्ल्यूटीओ में ब्राजील ने भारत के किसानों को ज्यादा सब्सिडी दिए जाने का विरोध किया है और ब्राजील का कहना है कि सब्सिडी देने से उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है, जबकि असल में ब्राजील के किसानों को ज्यादा सब्सिडी जा रही है। किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि रविवार को ब्राजील के राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। इस दौरान पीएम उनसे इस मुद्दे पर बात करे और व‌र्ल्ड ट्रेड आर्गेनाइजेशन में गन्ने के मुद्दे पर जो मुकदमा किया गया है उसे वापस करे। अगर ब्राजील की चीनी भारत में आ गई यहां का किसान बर्बाद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि 29 जनवरी को पानीपत के किसान भवन में छोटू राम जयंती मनाई जाएगी, जिसमें पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। बैठक में जिलाध्यक्ष बारूराम रूपगढ़, उप-प्रधान रामफल, जगता, प्रकाश, रवि, आजाद, भूरा राम, छज्जूराम, श्याम सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी