हरियाणा बंद में इनेलो का सहयोग करें व्यापारी: दुष्यंत चौटाला

संवाद सूत्र, उचाना। इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एसवाईएल का पानी हरियाणा के हिस्से

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Aug 2018 12:32 AM (IST) Updated:Fri, 17 Aug 2018 12:32 AM (IST)
हरियाणा बंद में इनेलो का सहयोग करें व्यापारी: दुष्यंत चौटाला
हरियाणा बंद में इनेलो का सहयोग करें व्यापारी: दुष्यंत चौटाला

संवाद सूत्र, उचाना।

इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एसवाईएल का पानी हरियाणा के हिस्से को मिले इसको लेकर नहर खोदने, जेल भरो आंदोलन में प्रदेश के लोगों ने इनेलो का साथ दिया। अब 18 अगस्त को प्रदेश में हरियाणा बंद का ऐलान एसवाईएल पानी को लेकर इनेलो ने किया है। व्यापारियों को चाहिए कि वो हरियाणा बंद में सहयोग करें। खेतों को पानी मिलेगा तो फसल अच्छी होगी। फसल अच्छी होगी तो व्यापार बढ़ेगा। व्यापारी, किसान का चोली दामन का साथ होता है। किसान हित के लिए लड़ी जाने वाली एसवाईएल की इस लड़ाई में व्यापारी पूर्ण सहयोग करते हुए हरियाणा बंद को सफल बनाने का काम करें। वे कपास मंडी में सात गांवों को पानी के टैंकर उपलब्ध करवाने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।

सांसद ने कहा कि 11 गांवों को पानी के टैंकर दिए जाने थे। सात गांवों के टैंकर सांसद कोटे से दिए गए है। आने वाले दिनों में चार अन्य गांवों को भी दिए जाएंगे। रोज खेड़ा, गैंडा खेड़ा, नचार खेड़ा, सफा खेड़ी सहित सात गांवों को टैंकर दिए गए हैं। इसके बाद कर¨सधु गांव में इनेलो के पूर्व युवा जिलाध्यक्ष वि‌र्श्ववीर काला नंबरदार के निवास पर पहुंच कर सांसद दुष्यंत चौटाला युवाओं, ग्रामीणों से रूबरू हुए। मंडी में 22 पंथ एसएस जैन सभा में विराजन सुदर्शन संघ के चातुर्मास में पहले अचल मुनि महाराज के दर्शन करने सांसद दुष्यंत चौटाला पहुंचे।

chat bot
आपका साथी