निबंध लेखन में डूमरखां स्कूल प्रथम

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उचाना के प्रांगण में खंड स्तरीय लीगल लिटरेसी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 08:00 AM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 08:00 AM (IST)
निबंध लेखन में डूमरखां स्कूल प्रथम
निबंध लेखन में डूमरखां स्कूल प्रथम

संवाद सूत्र, उचाना : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उचाना के प्रांगण में खंड स्तरीय लीगल लिटरेसी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। नोडल अधिकारी लीगल लिटरेसी मा. राम प्रसाद ने बताया कि विद्यार्थियों में कानून के प्रति जागरूकता के मकसद से हाईकोर्ट और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों के माध्यम से विद्यालय स्तर से राज्य तक विभिन्न 10 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है। प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले प्रतिभागियों को उनके खातों में नकद राशि भेजी जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारी सुमित्रा देवी के नेतृत्व में, करतार चहल प्राचार्य की अध्यक्षता में खंड उचाना के सभी सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालय के बच्चों ने अलग-अलग प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही सभी टीमें जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।

यह रहे परिणाम

निबंध लेखन में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डूमरखां की प्रीति प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भौंगरा का आदित्य द्वितीय, महर्षि लोमश स्कूल लोधर की अंशिका तीसरे स्थान पर रही। स्लोगन लेखन में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उचाना मंडी की संगीता प्रथम, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय उचाना खुर्द की रेनू द्वितीय, शिक्षा भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल का साहिल तृतीय स्थान पर रहा। पेंटिग में मधु छात्रा कन्या गुरुकुल गुरुकुल खेड़ा प्रथम, कमल छात्र राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उचाना मंडी द्वितीय, प्रियंका छात्रा राजकीय कन्या उच्च विद्यालय उचाना खुर्द तृतीय स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता में अन्नू छात्रा शिक्षा भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल छातर प्रथम, काजल छात्रा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उचाना मंडी द्वितीय, तमन्ना छात्रा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भौंगरा तृतीय स्थान पर रही। कविता पाठ में अंजलि छात्रा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ौदा प्रथम, रेनू राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उचाना मंडी द्वितीय, सीमा छात्रा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डूमरखां तृतीय स्थान पर रही।

यह स्कूल रहे विजेता

वाद-विवाद प्रतियोगिता में शिक्षा भारती स्कूल प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भौंगरा द्वितीय, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उचाना मंडी तीसरे स्थान पर रहे। प्रश्नोत्तरी में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय उचाना मंडी प्रथम, महर्षि लोमश पब्लिक स्कूल लोधर द्वितीय, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय उचाना खुर्द तृतीय स्थान पर रहे। पीपीटी और फिल्म डॉक्यूमेंट्री में उचाना मंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अमन, सोनिया, अंजलि ने बाजी मारी। सभी प्रतियोगिताओं को सफल बनाने में अलग-अलग निर्णायक मंडल का गठन किया गया। सुशील कुमार, धर्मवीर, कर्मपाल, रणबीर सिंह, राममेहर, संगीत, सरला देवी, सुनीता, बबीता, ऊषा देवी, जोगिद्र सिंह, नरेश कुमार, सुनील दत्त, विनय गोयल, राजेश मलिक, संदीप कुमारी को शामिल किया गया।

chat bot
आपका साथी