हर्बल पार्क में शुगर और ब्लडप्रेशर की जांच

सामाजिक संस्था जेसीआइ जींद की तरफ से हर्बल पार्क में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। संस्था के प्रधान व डॉ. सुरेंद्र मडोत्रा ने लोगों के शुगर और ब्लडप्रेशर की जांच की। करीब 150 लोगों ने इस शिविर का फायदा उठाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Mar 2019 08:02 AM (IST) Updated:Tue, 05 Mar 2019 08:02 AM (IST)
हर्बल पार्क में शुगर और ब्लडप्रेशर की जांच
हर्बल पार्क में शुगर और ब्लडप्रेशर की जांच

जागरण संवाददाता, जींद : सामाजिक संस्था जेसीआइ जींद की तरफ से हर्बल पार्क में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। संस्था के प्रधान व डॉ. सुरेंद्र मडोत्रा ने लोगों के शुगर और ब्लडप्रेशर की जांच की। करीब 150 लोगों ने इस शिविर का फायदा उठाया।

डॉ. मडोत्रा ने कहा कि समय-समय पर शुगर व बीपी की जांच कराते रहना चाहिए। पार्क में सैर करने वाले अनिल बंसल, जयप्रकाश वर्मा, मलकियत चहल, अशोक जेई, बालकिशन सोनी, नरेश शर्मा काला आदि ने बीपी की जांच कराई और जेसीआइ प्रधान सुरेंद्र को शिविर लगाने के लिए बधाई दी।

chat bot
आपका साथी