पेगां पैक्स मामला : संडील गांव में हुई पंचायत

संवाद सहयोगी अलेवा पेगां पैक्स में नकदी तथा खाद घोटाले को लेकर संडील गांव के किसानों ने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Aug 2020 06:36 AM (IST) Updated:Tue, 25 Aug 2020 06:36 AM (IST)
पेगां पैक्स मामला : संडील गांव में हुई पंचायत
पेगां पैक्स मामला : संडील गांव में हुई पंचायत

संवाद सहयोगी, अलेवा : पेगां पैक्स में नकदी तथा खाद घोटाले को लेकर संडील गांव के किसानों ने सोमवार को गांव के राजकीय उच्च विद्यालय में पंचायत की। इसकी अध्यक्षता समाजसेवी बलजीत ने की। पंचायत में सामूहिक रूप से निर्णय लिया गया कि मंगलवार को किसान न्याय के लिए रानी तालाब से डीसी कार्यालय तक अर्धनग्न प्रदर्शन करेंगे। पंचायत में बोलते हुए बलजीत ने कहा कि पेगां पैक्स घोटाले को करीब 8 माह बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस, एआर विभाग तथा जीएम कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों से मिले हुए हैं। अभी तक मामले को लेकर पेगां पैक्स के पूर्व प्रबंधक रोशनलाल की गिरफ्तारी तक नहीं हुई। मामले को लेकर अलेवा थाना में जाते हैं तो पुलिस द्वारा किसानों से अपराधियों जैसा व्यवहार किया जाता है। पेगां पैक्स कर्मचारियों द्वारा बिना खाद तथा नकदी लिए उनके पास बुक में खाद तथा नकदी चढ़ाकर करोड़ों रुपये डकारने का काम किया है। इस मौके पर मांगेराम, चांदीराम, रामबीर, पालेराम जांगड़ा, राजेश, श्रीपाल, सुभाष, सुरेंद्र, भीमा, रामफल शमर, सतबीर, इंद्र, दिनेश, रामकिशन, महाबीर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी