भाजपा बड़े अंतराल से जीतेगी जींद विधानसभा सीट : धनखड़

भाजपा जींद विधानसभा सीट बड़े अंतराल से जीतने जा रही है। 28 जनवरी को जींद की जनता मनोहर लाल सरकार के विकास कार्यो पर मोहर लगाकर डॉ. कृष्ण मिढ़ा को भारी बहुमत से विजयी बनाने का काम करेगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 01:37 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 01:37 AM (IST)
भाजपा बड़े अंतराल से जीतेगी जींद विधानसभा सीट : धनखड़
भाजपा बड़े अंतराल से जीतेगी जींद विधानसभा सीट : धनखड़

जागरण संवाददाता, जींद : भाजपा जींद विधानसभा सीट बड़े अंतराल से जीतने जा रही है। 28 जनवरी को जींद की जनता मनोहर लाल सरकार के विकास कार्यो पर मोहर लगाकर डॉ. कृष्ण मिढ़ा को भारी बहुमत से विजयी बनाने का काम करेगी। यह दावा कृषि एवं पंचायत मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कंडेला गांव से चुनावी प्रचार शुरू करते हुए किया। उन्होंने अमरहेड़ी, विद्यापीठ मार्ग, जीतगढ़, दालमवाला, रायचंदवाला, रघुनगर, भटनागर कॉलोनी में भी जनसभाओं को संबोधित किया।

कृषि मंत्री ने कहा कि कोई व्यक्ति 200 किलोमीटर से आकर चुनाव लड़ रहा है तो कोई पहले ही विधायक है। भाजपा ने जींद में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाएं हैं। भाजपा ने अपने कार्यकाल में 550 करोड़ की लागत से बाईपास का निर्माण करवाया, रेलवे अंडरपास बनाया, 23 करोड़ रुपये की लागत से नया बस स्टैंड बनाया, लावारिस पशुओं की देखभाल के लिए 3 गोअभ्याण स्थापित किए, उज्जवल योजना के तहत जींद में 12516 मुफ्त गैस कनेक्शन दिए, 74 किलोमीटर लंबी बिजली की नई तारें बिछाई, मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य चल रहा है।

प्रवासियों को नहीं जींद की जनता स्थानीय को दे वोट : पंवार

परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार ने कहा कि जिस तरह मौसम के अनुसार पक्षी अपना प्रवास बदलते रहते हैं, ठीक उसी तरह राजनीति में भी कुछ ऐसे ही प्रवासी पक्षी हैं, जो चुनावी मौसम में अपना प्रवास बदलते रहते हैं। कुछ प्रवासी नेताओं ने इस चुनावी मौसम का लाभ उठाने के लिए जींद में अपना डेरा डाल लिया है। इस तरह के प्रवासी नेताओं से जींद की जनता को सावधान रहने की जरूरत है। जींद की जनता प्रवासियों पर नहीं, स्थानीय प्रत्याशी पर विश्वास करे।

chat bot
आपका साथी