इंडस के सात छात्रों का नीट में बेहतर प्रदर्शन

नीट की परीक्षा में इंडस पब्लिक स्कूल के सात विद्यार्थियों ने अच्छे अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 06:37 AM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 06:37 AM (IST)
इंडस के सात छात्रों का नीट में बेहतर प्रदर्शन
इंडस के सात छात्रों का नीट में बेहतर प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, जींद : नीट की परीक्षा में इंडस पब्लिक स्कूल के सात विद्यार्थियों ने अच्छे अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण की। प्राचार्या अरूणा शर्मा ने बताया कि ऑल इंडिया में रमन ने 640 अंक, शीतल ने 634 अंक, प्रेरणा ने 629 अंक, ट्विंक्ल ने 624 अंक, शोभना ने 621 अंक, रवि ने 539 अंक व आर्यन ने 519 अंक प्राप्त करके मेडिकल मैमें अपना दाखिला पक्का कर लिया है। इंडस ग्रुप के निदेशक सुभाष श्योराण ने सफलता प्राप्त करने वाले बच्चों, अभिभावकों और स्टाफ को बधाई दी। स्कूल प्राचार्या अरुणा शर्मा ने कहा कि इन बच्चों ने हर रोज 8 से 10 घंटे की पढ़ाई की, जिसके परिणाम स्वरूप इन्होंने इतने अच्छे अंक हासिल किए। इंडस ग्रुप एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमें हर बार बच्चे नित नए आयामों को प्राप्त करके अपने राज्य, जिला एवं स्कूल का नाम रोशन करते हैं।

chat bot
आपका साथी