सिरसा ब्रांच नहर के घाट पर घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप

गांव बडनपुर में सिरसा ब्रांच नहर पर ठेकेदार पर घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने रोष जताया। जिस कारण उन्होंने काम को रूकवा दिया। ग्रामीण रामनिवास बलवंत रणबीर चतर सिंह ऋषिराम का कहना है कि उनके गांव में सिरसा ब्रांच नहर पर घाट बनाया जा रहा है लेकिन ठेकेदार घाट के निर्माण में घटिया ईटे और कम सामग्री का इस्तेमाल कर रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 May 2019 07:16 AM (IST) Updated:Sat, 04 May 2019 07:16 AM (IST)
सिरसा ब्रांच नहर के घाट पर घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप
सिरसा ब्रांच नहर के घाट पर घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप

संवाद सूत्र, नरवाना : गांव बडनपुर में सिरसा ब्रांच नहर पर ठेकेदार पर घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने रोष जताया। जिस कारण उन्होंने काम को रूकवा दिया। ग्रामीण रामनिवास, बलवंत, रणबीर, चतर सिंह, ऋषिराम का कहना है कि उनके गांव में सिरसा ब्रांच नहर पर घाट बनाया जा रहा है, लेकिन ठेकेदार घाट के निर्माण में घटिया ईटे और कम सामग्री का इस्तेमाल कर रहा है। ठेकेदार को इस बारे में अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन वह घटिया सामग्री इस्तेमाल करने से पीछे नहीं हट रहा है। उन्होंने बताया कि ठेकेदार की लापरवाही के बारे में नहर विभाग के जेई को मौका दिखाया गया है, फिर भी ठेकेदार नहर के निर्माण कार्य में सचेत नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को अंदेशा है कि पानी के तेज बहाव में घाट की दीवार गिर सकती है, जिससे जान-माल की हानि हो सकती है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि घाट के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाया जाये व ठेकेदार के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाये। गांव बडनपुर में घाट के निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल नहीं की जाउगी, इसके लिए ठेकेदार को सख्त आदेश दिये गये हैं। घाट के निर्माण कार्य में ग्रामीणों को संतुष्ट कर दिया गया था और घटिया ईटें वापिस भेज दी गई थी। ग्रामीणों की कमेटी बनाकर घाट का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।

अजय नैन, जेई, नहरी विभाग, आदमपुर डिवीजन

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी