कार्यशाला में बच्चों ने बनाई सुंदर कलाकृत्तियां

जागरण संवाददाता, जींद : सर्व शिक्षा अभियान के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डिफेंस कालोनी में

By Edited By: Publish:Fri, 24 Jun 2016 06:01 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jun 2016 06:01 PM (IST)
कार्यशाला में बच्चों ने बनाई सुंदर कलाकृत्तियां

जागरण संवाददाता, जींद : सर्व शिक्षा अभियान के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डिफेंस कालोनी में समर कार्यशाला का समापन हुआ। कार्यशाला को-ऑर्डिनेटर रंगकर्मी रमेश भनवाला ने बताया कि सांस्कृतिक, रंगमंचीय गतिविधियों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। रंगमंच जीवन जीने की कला है।

जिला परियोजना अधिकारी अजीत श्योराण ने कहा कि आज के दौर में बच्चे अपने करियर बनाने की दौड़ में शामिल है, लेकिन कलाओं को कम महत्व देते हैं जबकि आज गांव से उठकर युवा अपनी जगह बना रहे हैं। चाहे नाटक, संगीत, डांस, क्ले मॉड¨लग, पें¨टग इत्यादि हो। सरकार ने ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन पहली बार किया है। बच्चे हमारे देश की धरोहर हैं। यह कार्यशाला खेल-खेल में बच्चों को शिक्षा देना, नाटक, अपनी बात कहने का सशक्त माध्यम है।

आर्ट एंड क्राफ्ट प्रशिक्षक गो¨वद ने कहा कि मिट्टी से बच्चों ने सुंदर कलाकृतियां बनाई व प्रदर्शनी लगाई। स्वीटी ने संगीत की बेसिक जानकारी दी। इस अवसर पर सुभाष ढांडा, सुभाष ढिगाणा, सीमा, नीलम, मुकेश सैनी, संदीप, सेवा ¨सह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी