कुश्ती में निडानी ने जीते सात गोल्ड सहित 15 मेडल

संवाद सूत्र, जुलाना : हिसार में आयोजित राज्यस्तरीय स्कूली प्रतियोगिता में चौधरी भरत ¨सह मेमोरियल खेल

By Edited By: Publish:Wed, 25 Nov 2015 06:41 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2015 06:41 PM (IST)
कुश्ती में निडानी ने जीते सात गोल्ड सहित 15 मेडल

संवाद सूत्र, जुलाना : हिसार में आयोजित राज्यस्तरीय स्कूली प्रतियोगिता में चौधरी भरत ¨सह मेमोरियल खेल स्कूल निडानी के खिलाड़ियों ने सात गोल्ड, तीन रजत व पांच कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र व स्कूल का नाम रोशन किया है। उनकी उस उपलब्धि पर खेल स्कूल निडानी में कार्यक्रम आयोजित कर विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। 18 से 21 नवंबर को हिसार में हुई राज्य स्तरीय स्कूली खेल कुश्ती प्रतियोगिता में खेल स्कूल निडानी के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। इस प्रतियोगिता में खेल स्कूल निडानी के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते सात गोल्ड सहित 15 मेडल जीते। 66 किलोभार वर्ग में अनिल, सुनील, सुशांत व अमित ने, 60 किलोग्राम भार वर्ग में आनंद व ¨रकू ने तथा 42 किलोग्राम भार वर्ग में आनंद ने गोल्ड पर कब्जा जमाया। गुरमीत, कमलदीप, आशराम व बलराम ने रजत पदक जीता। निरंजन, अंश, गौरव व धर्मवीर ने कास्य पदक जीता। बुधवार को विजेता खिलाड़ियों का स्कूल में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। स्कूल की चेयरपर्सन कृष्णा मलिक ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खिलाड़ी राष्ट्र की धरोहर हैं, जिनका सम्मान करने के लिए देश के हर नागरिक को आगे आना चाहिए ताकि खिलाड़ियों का हौंसला बरकरार रहे। इस अवसर पर प्राचार्य रामचंद्र, कोच राकेश दलाल, नरेंद्र, संस्था सचिव रणधीर श्योराण, आनंद लाठर, अध्यापक देवीराम, र¨वद्र व राममेहर शास्त्री उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी