भ्रूणहत्या रोकने के लिए प्रशासन ने कमर कसी

संवाद सूत्र, नरवाना : सरकार के बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ कार्यक्रम को असली अमलीजामा पहनाने के लिए प्रशास

By Edited By: Publish:Sat, 25 Apr 2015 06:03 PM (IST) Updated:Sat, 25 Apr 2015 06:03 PM (IST)
भ्रूणहत्या रोकने के लिए प्रशासन ने कमर कसी

संवाद सूत्र, नरवाना : सरकार के बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ कार्यक्रम को असली अमलीजामा पहनाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। शनिवार को एसडीएम सुमित कुमार ने टीम के साथ शहर में अल्ट्रासाउंड मशीन रखने वाले चार केंद्रों पर छापा मारा।

इनमें बस स्टैड के पास स्थित खतरी अस्पताल एवं एलर्जी सेंटर, मॉडल टाउन स्थित डॉ. बीसी गुप्ता क्लीनिक, डॉ. कमल गुप्ता क्लीनिक तथा सामान्य अस्पताल शामिल है। एसडीएम की टीम में सेवानिवृत्त एसएमओ डॉ. जय सिंह दंत रोग विशेषज्ञ तथा शहर थाना प्रभारी सोमवीर ढाका दल-बल के साथ मौजूद रहे। एसडीएम सुमित कुमार ने बताया कि शनिवार को अल्ट्रासाउंड मशीन रखने वाले चार सेंटरों पर छापा मारा गया है ताकि प्रधानमंत्री के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को असली अमली जामा पहनाया जा सके। इन केंद्रों पर भ्रूणहत्या करने जैसा कोई केस नहीं मिला है। फिर भी अल्ट्रासाउड मशीनों को लेकर कुछ कमिया जरूर पाई गई है और इन केंद्रों के संचालकों को उन कमियों को दूर करने के लिए निर्देश दिए गए है। जो कमिया सामने आई है, वे रिफ्रेंश स्लिप में केंद्रों द्वारा डॉक्टर का नाम नहीं दिया जा रहा तथा महिला द्वारा अल्ट्रासाउड करवाने का कारण भी रिकार्ड में दर्ज नहीं किया जा रहा आदि है। उन्होंने बताया कि आज के निरीक्षण में अल्ट्रासाउड मशीनों की जानकारी ली गई है कि उनमें कोई अवैध कार्य तो नहीं किया जा रहा है। गुप्त रूप से भी उन्होंने व्यक्तियों को छोड़ा हुआ है ताकि सूचना मिलते ही केंद्र पर रेड लगाई जाए ताकि क्षेत्र में कोई भ्रूण हत्या न होने पाए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे भ्रूणहत्या न कराएं और इसका पता लगने पर प्रशासन को सूचित करे।

शनिवार को केंद्रों की अल्ट्रासाउड मशीनों की चेकिंग संचालकों के लिए संदेश दिया ताकि वे भ्रूणहत्या जैसे घिनौने कार्य को अजाम न दे सके। भविष्य में जिस किसी भी केंद्र में कोई गड़बड़ी पकड़ी गई, तो कार्रवाई की जाएगी।

सुमित कुमार, एसडीएम, नरवाना।

chat bot
आपका साथी