आत्महत्या या हत्या स्थिति स्पष्ट नहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा

जागरण संवाददाता झज्जर गांव खेड़ी खुम्मार की सीमा से सटे तलाव गांव के कुएं में करीब 20 व

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Sep 2019 06:26 PM (IST) Updated:Sun, 22 Sep 2019 06:41 AM (IST)
आत्महत्या या हत्या स्थिति स्पष्ट नहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा
आत्महत्या या हत्या स्थिति स्पष्ट नहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा

जागरण संवाददाता, झज्जर : गांव खेड़ी खुम्मार की सीमा से सटे तलाव गांव के कुएं में करीब 20 वर्षीय डिप्लोमा धारक युवती के शव का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। मामला आत्महत्या का है या हत्या हुई है, स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही अधिकारिक तौर पर कुछ कहा जा सकता है। परिवार के स्तर पर अभी ऐसी कोई आशंका व्यक्त नहीं की गई है। बता दें कि बुधवार शाम को कुएं में पाए गए शव की पहचान खेड़ी खुम्मार निवासी अंजिता पुत्री ईश्वर के रूप में हुई थी। जो कि सोमवार दोपहर बाद से अपने घर से लापता थी। परिवार की ओर से पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दी गई थी। युवती की तलाश के प्रयास किए जा रहे थे कि इसी बीच बुधवार शाम शव कुएं से पाया गया। युवती किस तरह से लापता हुई, कैसे कुएं तक पहुंची, यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

गौरतलब है कि ठीक आठ माह पहले 18 जनवरी को इसी कुएं से दिल्ली के नजफगढ़ में रहने वाली एक इंजीनियर युवती का शव बरामद हुआ था। हालांकि, इस कुएं का पानी वैसे तो पहले भी इस्तेमाल नहीं होता था। लेकिन पिछली घटना के बाद से लोग कुएं के पास कम ही जाते थे। बुधवार शाम को ग्रामीणों ने ओंधे मुंह गिरी एक लाश को देखा। जिसकी सूचना खेत के मालिक वेदप्रकाश को दी। खेत मालिक की मार्फत सूचना पुलिस तक पहुंचने के बाद झज्जर पुलिस व दुजाना थाना प्रभारी दिनकर यादव मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। मृतका अंजिता ने गुढ़ा आई टी आई से डिप्लोमा करने के बाद पढ़ाई छोड़ रखी थी और आगामी दिसम्बर माह में शादी होनी थी। युवती सोमवार दोपहर बाद से घर से लापता थी। दुजाना थाना प्रभारी दिनकर यादव के मुताबिक शव परिजनों को सौंपा जा चुका है। आने वाली रिपोर्ट के आधार पर ही जांच आगे बढ़ाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी