लोकसभा चुनाव के लिए ईवीएम मशीनों की रैंडमाइजेशन 30 मार्च को

जागरण संवाददाता झज्जर लोकसभा चुनाव को लेकर झज्जर जिला में ईवीएम मशीनों की रैंडमाइजे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Mar 2019 01:08 AM (IST) Updated:Mon, 25 Mar 2019 01:08 AM (IST)
लोकसभा चुनाव के लिए ईवीएम मशीनों की रैंडमाइजेशन 30 मार्च को
लोकसभा चुनाव के लिए ईवीएम मशीनों की रैंडमाइजेशन 30 मार्च को

जागरण संवाददाता, झज्जर : लोकसभा चुनाव को लेकर झज्जर जिला में ईवीएम मशीनों की रैंडमाइजेशन आगामी 30 मार्च को होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त संजय जून के मार्गदर्शन में होने वाली इस प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। उप तहसीलदार (निर्वाचन) रामकुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा को लेकर रविवार को हरियाणा के उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रहलाद सिंह ने वीडियो कांफ्रेंस से आगामी प्रक्रिया को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। ईवीएम मशीनों की रैंडमाइजेशन के लिए 25 व 30 मार्च निर्धारित की गई। झज्जर जिला में यह कार्य 30 मार्च को किया जाएगा। वीसी के दौरान ईटीएस, ईएमएस साफ्टवेयर के तकनीकी पहलुओं पर भी चर्चा की गई। इस दौरान मुख्य रूप से जिला सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारी अमित बंसल, सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार सहित अन्य मुख्य रूप से मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी