विवाहिता की मौत के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

पुलिस की टीम ने एक आरोपित को गांव बहराना निवासी एक विवाहिता की मौत क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Nov 2019 12:08 AM (IST) Updated:Sun, 03 Nov 2019 06:41 AM (IST)
विवाहिता की मौत के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार
विवाहिता की मौत के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

संवाद सूत्र, बेरी : पुलिस की टीम ने एक आरोपित को गांव बहराना निवासी एक विवाहिता की मौत के मामले में गिरफ्तार किया है। गांव खरावड़ जिला रोहतक निवासी एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसकी बहन सविता की शादी करीब 04 वर्ष पूर्व विनोद पुत्र रामकिशन निवासी गांव बहराना जिला झज्जर के साथ हुई थी। शादी के कुछ महीनों बाद से ही उसकी बहन को आपसी घरेलू विवाद को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा। आपसी घरेलू बातों को लेकर उसकी बहन के साथ दु‌र्व्यवहार करते हुए बार-2 उसके पति द्वारा मानसिक एवं शारीरिक रूप से पड़ताडि़त किया जाने लगा। 29 अक्टूबर 2019 को उसे सूचना मिली कि उसकी बहन को उसके पति ने कोई जहरीला पदार्थ खिला दिया है। जिसे उपचार हेतु मेडिकल रोहतक ले जाया गया।

उपचार के दौरान उसकी बहन की मौत हो गई। मामले में की जा रही जांच में डीघल में तैनात सहायक उप निरीक्षक सज्जन कुमार की टीम ने मामले के आरोपित को उसके गांव के एरिया से गिरफ्तार किया है। पकड़ में आए आरोपित विनोद को अदालत में पेश करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी