एनपीएस का प्रशिक्षण शिविर पंचायत भवन में 22 व 23 अक्टूबर को

जागरण संवाददाता, झज्जर : जिला खजाना विभाग द्वारा निदेशक खजाना तथा लेखा विभाग हरियाणा चण्डीगढ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Oct 2018 12:18 AM (IST) Updated:Thu, 18 Oct 2018 12:18 AM (IST)
एनपीएस का प्रशिक्षण शिविर पंचायत भवन में 22 व 23 अक्टूबर को
एनपीएस का प्रशिक्षण शिविर पंचायत भवन में 22 व 23 अक्टूबर को

जागरण संवाददाता, झज्जर : जिला खजाना विभाग द्वारा निदेशक खजाना तथा लेखा विभाग हरियाणा चण्डीगढ़ व पीएफआरडी के आदेशानुसार जिले के सभी विभागों को 22 व 23 अक्टूबर को एनएपएस का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला खजाना अधिकारी संजीव कुमार ढींगरा ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिविर 22 व 23 अक्टूबर को पंचायत भवन में सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी विभाग अपने-अपने खजाना कार्यालय से प्रशिक्षण की समय सारणी प्राप्त कर सकते है। खजाना कार्यालय झज्जर व उप-खजाना कार्यालय बेरी में स्थित विभागों को 22 अक्टूबर तथा उप-खजाना कार्यालय बहादुरगढ़ व मातनहेल के विभागों को 23 अक्टूबर को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने जिला के सभी विभागों के संबंधित अधिकारियों को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेकर इसका पूरा लाभ उठाने का आह्वान किया है।

chat bot
आपका साथी