लोस चुनाव में 6.97 लाख से अधिक मतदाता जिला में करेंगे मताधिकार का इस्तेमाल

जागरण संवाददाता झज्जर लोकसभा के 2019 में होने वाले आम चुनाव में झज्जर जिला की सभी चार ि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 12:20 AM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 12:20 AM (IST)
लोस चुनाव में 6.97 लाख से अधिक मतदाता जिला में करेंगे मताधिकार का इस्तेमाल
लोस चुनाव में 6.97 लाख से अधिक मतदाता जिला में करेंगे मताधिकार का इस्तेमाल

जागरण संवाददाता, झज्जर : लोकसभा के 2019 में होने वाले आम चुनाव में झज्जर जिला की सभी चार विधानसभा नामत: 64-बहादुरगढ़, 65-बादली, 66-झज्जर(अजा.) व 67-बेरी विधानसभा क्षेत्रों में 697350 मतदाता 12 मई को होने वाले मतदान में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त संजय जून ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए झज्जर जिला में कुल 798 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाताओं के पास मत डालने के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से जारी पहचान पत्र होना ही आवश्यक नहीं बल्कि उसका नाम भी मतदाता सूची में होना चाहिए। मतदाता निर्वाचन विभाग के टोल फ्री नंबर 1950 पर फोन कर मतदाता सूची से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बताया कि मतदाता सूची में नाम होने पर मतदाता निर्वाचन विभाग के पहचान पत्र के अलावा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार 11 अन्य दस्तावेजों में से किसी एक विकल्प को मतदान केंद्र पर पहचान के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

झज्जर जिला के 64-बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए एसडीएम तरूण पावरिया को एआरओ नियुक्त किया गया है वहीं 65-बादली के लिए एडीसी सुशील सारवान, 66-झज्जर(अजा.) के लिए एसडीएम शिखा तथा 67-बेरी के लिए राहुल नरवाल एआरओ होंगे। बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 200011, बादली विधानसभा में 167400, झज्जर विधानसभा में 163394 व बेरी में 166545 है। मतदान केंद्रों की संख्या का विवरण देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बहादुरगढ़ में 216, बादली में 206, झज्जर में 190 व बेरी में 186 मतदान केंद्र होंगे। कुल 798 केंद्रों में शहरी क्षेत्र में 158 व ग्रामीण क्षेत्र में 640 मतदान केंद्र है।

chat bot
आपका साथी