बामड़ौला में पंचायती जोहड़ के पास हटवाया कब्जा

संवाद सूत्र, बादली : बामड़ौला गांव में पंचायती जोहड़ व आसपास की जमीन पर ग्रामीणों द्वारा अवैध रू

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Nov 2017 06:57 PM (IST) Updated:Tue, 14 Nov 2017 06:57 PM (IST)
बामड़ौला में पंचायती जोहड़ के पास हटवाया कब्जा
बामड़ौला में पंचायती जोहड़ के पास हटवाया कब्जा

संवाद सूत्र, बादली : बामड़ौला गांव में पंचायती जोहड़ व आसपास की जमीन पर ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से कब्जे किए गए थे। जिस पर विभागीय अधिकारियों की टीम ने मंगलवार को मौके पर पहुंच कर अवैध कब्जे छुड़वाए हैं। अवैध कब्जे होने के कारण गली से गंदे पानी की निकासी नहीं हो रही थी। जिससे कारण गली के कुछ ग्रामीण परेशान थे। गांव के ग्रामीणों ने गंदे पानी निकासी को लेकर जोहड़ पर अवैध रूप से कब्जे की शिकायत की हुई थी। जिस पर धारा 133 के तहत एसडीएम कोर्ट में दावा डाला गया था। एसडीएम बादली कोर्ट के आदेशों पर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई गई। अवैध कब्जा छुड़वाने को लेकर ड्यूटी मैजिस्टेट इकबाल ¨सह राठी व नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार अजय कुमार को नियुक्ति किया गया। मंगलवार की सुबह गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था के लिए जोहड़ के पास बने अवैध कब्जों को हटाना शुरू कर दिया और गली में भरा गंदा पानी की निकासी कर प्रशासन ने राहत की सांस ली। इस दौरान बादली के तहसीलदार कंवल ¨सह यादव के अलावा दुलिना चौकी प्रभारी भी दल बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। ड्यूटी मैजिस्ट्रेट का कहना है कि एसडीएम कोर्ट के आदेश पर पंचायती भूमि से अवैध कब्जे हटवाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी