विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

जागरण संवाददाता, झज्जर : आरईडी विद्यालय छुछकवास में चल रहे स्वच्छता पखवाडे के 12 वें दिन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 11:54 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 11:54 PM (IST)
विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

जागरण संवाददाता, झज्जर : आरईडी विद्यालय छुछकवास में चल रहे स्वच्छता पखवाडे के 12 वें दिन स्वच्छता एवं उससे संबधित जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। बुधवार को विशेष तौर पर विद्यार्थियों द्वारा गणेश चतुर्थी के अवसर पर पर्यावरण अनुकूल मिट्टी से भगवान गणेश की मूर्तियों को बनाया गया। यहां इन मूर्तियों को बनाने का उद्देश्य पर्यावरण स्वच्छता को बढ़ावा देना रहा जो कि स्वच्छता पखवाड़े का ही अटूट हिस्सा है।

विद्यालय प्रधानाचार्या नीरजा ने बच्चों द्वारा स्वयं निर्मित गणेश जी की प्रतिमा को सराहा और भविष्य में पर्यावरण प्रतिकूलित सामग्री न प्रयोग करने का आह्वान किया। इस प्रतियोगिता में हिमानी और सान्या 7वीं कक्षा, मुस्कान, महक, मुस्कान 8वीं कक्षा से भाग लिया। इन बच्चों की मूर्तिकला को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे ये बच्चे विघ्नहर्ता भगवान गणेशा ा स्वागत करने को आतुर हों।

chat bot
आपका साथी