झज्जर से उठी ब्राह्मण आयोग के गठन की मांग

- बैठक में सीएम से मिलने का लिया गया फैसला - मई माह में करनाल में आयोजित होगा राज्यस्तरीय सम्मेलन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 07:00 AM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 07:00 AM (IST)
झज्जर से उठी ब्राह्मण आयोग के गठन की मांग
झज्जर से उठी ब्राह्मण आयोग के गठन की मांग

- बैठक में सीएम से मिलने का लिया गया फैसला

- मई माह में करनाल में आयोजित होगा राज्यस्तरीय ब्राह्मण सम्मेलन जागरण संवाददाता, झज्जर : जिला मुख्यालय से ब्राह्मण समुदाय के लोगों ने प्रदेश सरकार से आयोग के गठन करने की मांग उठाई है। मंगलवार को झज्जर की ब्राह्मण धर्मशाला में ब्राह्मण समाज के लोगों की एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता संरक्षण आजाद दिवान ने की। बैठक का संचालन नरेश गौड़ ने किया। बैठक में ब्राह्मण फेडरेशन हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष पंडित जिले सिंह पिचौलिया बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे। जिसमें बताया गया कि भगवान परशुराम के प्रकटोत्सव दिवस पर एक प्रदेशस्तरीय ब्राह्मण सम्मेलन मई माह में करनाल में आयोजित किया जाएगा। यह सम्मेलन पिछले साल अप्रैल माह में आयोजित किया जाना था। लेकिन कोरोना काल के चलते इसे स्थगित कर अब मई माह में आयोजित करने का फैसला लिया गया है। इस सम्मेलन में प्रदेशभर से लगभग एक लाख ब्राह्मणों के भाग लेने का दावा किया गया। बैठक में प्रदेश सरकार से मांग की गई कि सरकार ब्राह्मणों के कल्याण के लिए एक ब्राह्मण आयोग का गठन करें। बैठक में तय किया गया कि जल्द ही समाज का एक शिष्टमंडल चंडीगढ़ जाकर सीएम मनोहर लाल खट्टर से मिलेगा और आयोग के गठन की मांग करेगा। बैठक में सभा के अध्यक्ष देवराज शर्मा, जनार्धन शर्मा, प्रयागराज कौशिक प्रभारी कुरुक्षेत्र,राजेन्द्र भारद्वाज, सतपाल शर्मा, दीपक कश्यप भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी