टिड्डी दल प्रकोप से बचाव को लेकर किसान बरतें सावधानी : डीसी

डीसी जितेंद्र कुमार ने किसानों से आग्रह किया है कि वे टिड्डी दल से अपनी फसलों को बचाने के लिए सावधानी बरतें और निगरानी रखें। किसान कृषि विभाग के साथ निरंतर तालमेल बनाए रखें और टिड्डी दल से संबंधित सूचना मिलने पर तुरंत प्रशासन को अवगत करवाएं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jun 2020 06:15 AM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2020 06:15 AM (IST)
टिड्डी दल प्रकोप से बचाव को लेकर किसान बरतें सावधानी : डीसी
टिड्डी दल प्रकोप से बचाव को लेकर किसान बरतें सावधानी : डीसी

जागरण संवाददाता, झज्जर : डीसी जितेंद्र कुमार ने किसानों से आग्रह किया है कि वे टिड्डी दल से अपनी फसलों को बचाने के लिए सावधानी बरतें और निगरानी रखें। किसान कृषि विभाग के साथ निरंतर तालमेल बनाए रखें और टिड्डी दल से संबंधित सूचना मिलने पर तुरंत प्रशासन को अवगत करवाएं।

डीसी जितेंद्र कुमार ने कहा कि टिड्डी का प्रकोप एक प्राकृतिक आपदा है, जिसकी पड़ोसी राज्य के अलावा प्रदेश के जिलों में आक्रमण की खबरें प्राप्त हो रही हैं। ऐसे में कृषि विभाग को टिड्डी दल के हमले के संभावित क्षेत्रों में समुचित मात्रा में दवा उपलब्ध करवाने और गांव स्तर पर किसानों को दवा के छिड़काव की मात्रा की जानकारी बारीकी से देने बारे कहा है। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के कार्यालय में नियंत्रण कक्ष (दूरभाष नंबर 01251-254330) स्थापित किया गया है, जिसके लिए सहायक पौधा संरक्षण अधिकारी डा. बालमुकुंद (मोबाइल नंबर 9991686867) को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। किसानों की सजगता व प्रशासन की सक्रियता से हुआ बचाव

डीसी ने कहा कि बीते दिनों टिड्डी दल रेवाड़ी जिला से झज्जर जिले के कुछ गांवों के ऊपर से होकर गुजरा था और यह प्रशासन व किसानों की सजगता का ही परिणाम रहा है किसी भी रूप से अधिक नुकसान किसानों की फसलों को नहीं हुआ। उन्होंने किसानों से यह आग्रह किया है कि टिड्डी के प्रकोप की स्थिति में एक साथ एकत्र होकर टिन के डिब्बों, थालियों व ढोल बजाकर शोर करें, जिससे टिड्डी इकट्ठा नहीं होने पाएं। कृषि विभाग की ओर से से फायर टेंडर सहित ट्रैक्टर पर पंपिग सेट तैयार किए गए हैं। किसान भी अपने छिड़काव के पंप आदि तैयार रखें ताकि जरूरत पड़ने पर उनका प्रयोग किया जा सके। कृषि विभाग फैला रहा जागरूकता

कृषि विभाग के उप निदेशक डा. इंद्र सिंह ने बताया कि कृषि विभाग टिड्डी दल के प्रकोप से बचाव हेतू अपडेट है। विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सतर्क किए गए हैं, जो गांवों में लोगों को टिड्डी के प्रकोप से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरूक कर रहे हैं। निगरानी कमेटी का किया गठन

जिला के सभी खंडों में निगरानी कमेटी का गठन टिड्डी दल से बचाव के लिए किया गया है, जिनका मुख्य कार्य खंड में टिड्डी नियंत्रण अभियान की निगरानी करना है तथा टिड्डी के आक्रमण बारे सूचना का आदान-प्रदान करना है। खंड झज्जर में विषय विशेषज्ञ डा. रमेश लांबा(मोबाइल नंबर 9416357417) व खंड कृषि अधिकारी झज्जर डा. सुरेश (मोबाइल नंबर 9466825418), खंड बेरी में डा. रमेश लाठर (9416228730, 9215628730), खंड बहादुरगढ़ में डा. प्रदीप राठी (9467036931),खंड मातनहेल में डा. राजेंदर सिंह (8816807893) तथा खंड साल्हावास में डा. रमेश ब•ाड़ (9416518518) इंचार्ज होंगे व टिड्डी आक्रमण बारे सूचना इन नंबरों पर दी जा सकती है।

chat bot
आपका साथी