औद्योगिक इकाइयों के कर्मियों की होगी कोरोना सैंपलिग

जागरण संवाददाता झज्जर कोरोना से बचाव के दृष्टिगत प्रशासन पूरी संजीदगी के साथ कदम बढ़ा रह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 07:41 AM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 07:41 AM (IST)
औद्योगिक इकाइयों के कर्मियों की होगी कोरोना सैंपलिग
औद्योगिक इकाइयों के कर्मियों की होगी कोरोना सैंपलिग

जागरण संवाददाता, झज्जर : कोरोना से बचाव के दृष्टिगत प्रशासन पूरी संजीदगी के साथ कदम बढ़ा रहा है। स्लम एरिया के साथ ही अब औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत कर्मचारियों की भी सैंपलिग प्रक्रिया शुरू की जा रही है। यह जानकारी डीसी जितेंद्र कुमार ने दी। वे बुधवार को एमआईटी परिसर में औद्योगिक इकाइयों पैनासॉनिक व अंबर का निरीक्षण करते हुए संबंधित कंपनी प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। डीसी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम जहां जिले के स्लम एरिया व अन्य प्रभावित क्षेत्रों में सैंपलिग प्रक्रिया में तेजी ला रही है वहीं अब औद्यागिक इकाइयोंके कर्मचारियों की भी कोरोना टेस्टिग की जाएगी। उन्होंने कंपनी प्रतिनिधियों के साथ परिसर का निरीक्षण करते हुए शारीरिक दूरी की पालना, फेस मास्क का उपयोग सहित सैनिटाइजेशन प्रक्रिया को देखते हुए गृह मंत्रालय की ओर से जारी एसओपी की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

डीसी के समक्ष कंपनी प्रतिनिधियों ने करीब एक हजार टेस्टिग किट रेडक्रॉस के माध्यम से सहयोग स्वरूप जिला प्रशासन को देने की बात कही। डीसी ने सिविल सर्जन डा. संजय दहिया को सैंपलिग प्रक्रिया को अमल में लाते हुए औद्योगिक इकाइयों के कर्मियों को शामिल करने की बात कही। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन के साथ ही औद्योगिक इकाइयों सहित हर आमजन मानस संयुक्त रूप से कोरोना से बचने के लिए निर्धारित नियमों की पालना करते हुए कोरोना से दूरी बनाने में अपनी भागीदारी निभा रहा है। इसी कड़ी में डीसी ने संबंधित अधिकारियों के साथ पौधारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया और कहा कि पौधरोपण के साथ ही प्रदूषण नियंत्रण के मद्देनजर सुरक्षात्मक कदम उठाए जा सकते हैं। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा.संजय दहिया, जिला उद्योग केंद्र की संयुक्त निदेशक संजीत कौर, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार सहित कंपनी प्रतिनिधि सौरभ रावत व दलबीर सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी