गुलिया खाप प्रधान पर हुए हमले को लेकर पुलिस अधीक्षक से मिली कमेटी

संवाद सूत्र बादली गुलिया तीसा खाप प्रधान विनोद गुलिया पर हुए हमले के विरोध में वीरवार को सा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jan 2022 09:37 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jan 2022 09:37 PM (IST)
गुलिया खाप प्रधान पर हुए हमले को लेकर पुलिस अधीक्षक से मिली कमेटी
गुलिया खाप प्रधान पर हुए हमले को लेकर पुलिस अधीक्षक से मिली कमेटी

संवाद सूत्र, बादली : गुलिया तीसा खाप प्रधान विनोद गुलिया पर हुए हमले के विरोध में वीरवार को सात सदस्यों की एक कमेटी ने पूर्व सरपंच उमेद सिंह की अगुवाई में पुलिस कप्तान वसीम अकरम से मुलाकात की। कमेटी ने सभी आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग उठाते हुए रविवार को बादली में होने वाली पंचायत में पहुंचने के लिए निमंत्रण दिया। प्रतिनिधिमंडल के मुताबिक पुलिस अधीक्षक ने कमेटी को आश्वासन दिया कि वे पंचायत में अवश्य पहुंचेंगे। बता दें कि गुलिया खाप की ओर से रविवार को बड़ी चौपाल में दोबारा पंचायत का आयोजन रखा गया है। जिसमें गांव के गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। पंचायत में खाप पहले ही ऐलान कर चुकी है कि किसी भी सूरत में ही नशे के कारोबार को नहीं पनपने दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में खाप प्रधान विनोद गुलिया, वेदपाल ठेकेदार, दयानंद, हिम्मल पहलवान आदि मौजूद रहें। पिछले रविवार की पंचायत में सामने आई थी बड़ी नाराजगी

बता दें कि पिछले सप्ताह रविवार को कस्बा की बड़ी चौपाल में एक पंचायत का आयोजन हुआ था। जिसकी अध्यक्षता पूर्व सरपंच उमेद सिंह ने की थी। पंचायत में गुलिया खाप के प्रधान विनोद पर हुए हमले को लेकर पुलिस प्रशासन के स्तर पर अभी तक हुई कार्रवाई की घोर निदा की गई। पंचायत में मौजूद ग्रामीणों ने अगले रविवार को दोबारा से पंचायत रखने का फैसला किया था। जिसके अनुरुप ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करने के लिए पहुंचा। किसी भी सूरत में नहीं बिकने देंगे नशा : सामूहिक

स्तर पर हुए फैसले में तय हुआ कि किसी भी सूरत में गांव में नशा नहीं बिकने दिया जाएगा। साथ ही आरोपितों को ललकारते हुए यह तक कहा कि अगर वे आमने-सामने का मुकाबला करना चाहते है तो वे कर सकते हैं। इधर, प्रधान विनोद गुलिया ने कहा कि गांव में शांति बनाए रखने के लिए वे किसी भी स्तर पर लाठियां तक खाने को तैयार है। लेकिन, स्मैक की बिक्री के मामले में किसी के साथ भी किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं होगा। बता दें कि पंचायत में प्रधान गुलिया ने बताया था कि 9 जनवरी की रात को करीब 10:00 बजे मुझे सूचना मिली कि वेदपाल ठेकेदार को उसके घर के बाहर कुछ लोग पीट रहे हैं। जब वे वहां पर पहुंचते आरोपितों ने उन पर ही हमला बोल दिया। थाना प्रभारी को कई बार फोन किए गए । मगर मौके पर कोई रिस्पांस नहीं मिला । पुलिस प्रशासन आरोप लगाते हुए कहा कि दर्ज किए गए मामले में धारा 307 लगाई गई थी। लेकिन, उसे भी हटा लिया गया। आखिर क्यों पनप रहा विवाद

बता दें कि पिछले कुछ माह से क्षेत्र में बिक रहे नशे को लेकर ग्रामीण एकजुटता दिखाते हुए विरोध कर रहे हैं। पंचायतों के दौर चल रहे हैं। तत्कालीन पुलिस कप्तान राजेश दुग्गल से मुलाकात करते हुए ग्रामीणों ने अपना पक्ष रखते हुए कुछ लोगों के नाम दिए थे। बाद में पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में एक पंचायत भी हुईं। लेकिन, अभी तक नशे पर नकेल नहीं लग पाई है। गुलिया तीसा खाप के प्रधान विनोद गुलिया के मुताबिक प्रतिनिधिमंडल की सौहार्दपूर्ण माहौल में पुलिस कप्तान से मुलाकात हुई है। पुलिस अधीक्षक ने रविवार को बादली में होने वाली पंचायत में शिरकत करने के लिए आश्वासन दिया है।

chat bot
आपका साथी