बाल महोत्सव का आगाज कल से, खंड स्तर पर बच्चे 23 प्रतियोगिताओं में ले पाएंगे भाग

प्रदेश स्तर पर ऑनलाइन बाल महोत्सव का 10 अक्टूबर से आगाज होने जा रहा है। इसमें 18 साल तक के बच्चे भाग लेकर अपनी प्रतिभा को दिखा सकते हैं। कोरोना महामारी को देखते हुए बाल महोत्सव का आयोजन ऑनलाइन किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Oct 2020 09:30 AM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2020 09:30 AM (IST)
बाल महोत्सव का आगाज कल से, खंड स्तर पर बच्चे 23 प्रतियोगिताओं में ले पाएंगे भाग
बाल महोत्सव का आगाज कल से, खंड स्तर पर बच्चे 23 प्रतियोगिताओं में ले पाएंगे भाग

जागरण संवाददाता, झज्जर : प्रदेश स्तर पर ऑनलाइन बाल महोत्सव का 10 अक्टूबर से आगाज होने जा रहा है। इसमें 18 साल तक के बच्चे भाग लेकर अपनी प्रतिभा को दिखा सकते हैं। कोरोना महामारी को देखते हुए बाल महोत्सव का आयोजन ऑनलाइन किया जा रहा है।

बाल महोत्सव में प्रतिभागियों के लिए 23 अलग-अलग स्पर्धाएं आयोजित होंगी। जिसमें बच्चे भाग ले सकते हैं। मुख्य उद्देश्य कोरोना महामारी के दौरान बच्चों को हो रहे मानसिक तनाव व अकेलेपन को दूर करना है। जिसमें भाग लेने के लिए प्रतिभागी बच्चों को अपनी फोटो व वीडियो चाइल्डवेलफेयर हरियाणा.कॉम/बाल महोत्सव पर अपलोड करनी होगी। पिछले साल 3 हजार बच्चों ने लिया था भाग

जिला बाल कल्याण अधिकारी (डीसीडब्ल्यूओ) ओमप्रकाश बिबियान ने बताया कि राज्य स्तर पर बाल महोत्सव 10 अक्टूबर से शुरू होगा। पिछले वर्ष जिले के करीब साढ़े 3 हजार बच्चों ने भाग लिया था। वहीं इस बाद बच्चों की संख्या इससे अधिक रखने का प्रयास रहेगा। इस बार बाल महोत्सव में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चे, भट्ठे पर रहने वाले बच्चे, प्राइवेट व सरकारी स्कूलों के बच्चों को शामिल करने की तैयारी है। इसके लिए विभाग की टीमें भी झुग्गी झोपड़ियों में व भट्ठे पर रहने वाले बच्चों के पाए जाएंगी। जिनके पास फोन नहीं होने के कारण वे प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाते। ऐसे बच्चों की प्रतिभा को तलाशकर उनके वीडियो व फोटो पोर्टल पर अपलोड करवाए जाएंगे। इस प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम विजेता को 3100, द्वितीय को 2100, व तृतीय रहने वाले को 1100 रुपये की नकद राशि भी दी जाएगी। वहीं प्रदेश स्तर पर विजेता रहने वाले प्रथम को 5100, द्वितीय को 3100 व तृतीय को 2100 रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। ये होंगी प्रतिस्पर्धाएं

एकल नृत्य क्लासिकल, एकल नृत्य फिल्मी, एकल नृत्य फोक, ग्रुप नृत्य क्लासिकल, ग्रुप नृत्य फिल्मी, ग्रुप नृत्यफोक, श्रेष्ठ ड्रामेबाज, देश भक्ति ग्रुप गीत, डेक्लामेशन, एकल गीत, देश भक्ति एकल गीत व बेबी शो में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को वीडियो अपलोड करनी होगी। वहीं फैंसी ड्रेस, क्ले मॉडलिग, कार्ड बनाना, दिया या मोमबत्ती की सजावट, स्केच, पोस्टर, निबंध, कलश सजावट, रंगोली, फेस पेंटिग व फोटोग्राफी प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले प्रतिभागी को फोटो अपलोड करना होगा। ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां

तिथि कार्यक्रम

10 अक्टूबर बाल महोत्सव पोर्टल होगा ऑनलाइन शुरू

10-30 अक्टूबर खंड स्तर पर भाग ले सकते हैं प्रतिभागी

30 अक्टूबर पोर्टल बंद हो जाएगा और आंकलन शुरू

31 अक्टूबर जिले से सर्वश्रेष्ठ का चयन कर भेजा जाएगा

1 नवंबर राज्य स्तर पर मूल्यांकन शुरू और जिला स्तर के विजेता फेसबुक पर पोस्ट

1-13 नवंबर फेसबुक लाइक के लिए एंट्री खुली

13 नवंबर राज्य स्तर का परिणाम तैयार किया जाएगा

14 नवंबर बाल महोत्सव 2020 के विजेताओं की घोषणा

chat bot
आपका साथी