आयुष्मान भारत योजना जागरूकता वैन रवाना, लोगों को करेगी जागरूक

- अधिक से अधिक लोग बनवाएं आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Jan 2021 06:40 AM (IST) Updated:Sun, 03 Jan 2021 06:40 AM (IST)
आयुष्मान भारत योजना जागरूकता वैन रवाना, लोगों को करेगी जागरूक
आयुष्मान भारत योजना जागरूकता वैन रवाना, लोगों को करेगी जागरूक

- अधिक से अधिक लोग बनवाएं आयुष्मान योजना के तहत गोल्डन कार्ड फोटो : 2 जेएचआरइ 6 जागरण संवाददाता, झज्जर :

आयुष्मान भारत योजना देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है, जिसका उद्देश्य प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का बीमार होने पर मुफ्त इलाज करवा सके। जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है। लाभार्थी योजना का लाभ उठाने के लिए जल्द से जल्द अपना गोल्डन कार्ड बनवा लें, ताकि जरूरत पड़ने पर किसी भी जगह गोल्डन कार्ड का फायदा ले सकता है। यह शब्द सिविल सर्जन डा. संजय दहिया ने सिविल सर्जन कार्यालय में आयुष्मान भारत योजना जागरूकता मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाते हुए कहे। जिला आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी उप सिविल सर्जन डा. मनोज कुमार सैनी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा चलाया गया आयुष्मान भारत योजना का फायदा उठाने में गोल्डन कार्ड धारी आगे आ रहे हैं, लेकिन बचे हुए परिवार भी अपना आयुष्मान भारत योजना का गोल्डन कार्ड जल्द से जल्द बनवाकर फायदा लें। आयुष्मान भारत योजना के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए आयुष्मान भारत जागरूकता मोबाइल वैन को सिविल सर्जन डा. संजय दहिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो जिले में लोगों को आयुष्मान योजना के बारे जागरूक करेगी। इस मौके पर जिला नागरिक अस्पताल की एमएस डा. अरुणा सांगवान, उप सिविल सर्जन डा. मनमोहन शर्मा, उप सिविल सर्जन डा. रणवीर सिंह, उप सर्जन डा. कुल प्रतिभा, डा. पामेल दहिया, जिला अर्श काउंसलर संदीप कुमार जांगड़ा, डा. रोबिन अहलावत, फार्मासिस्ट सोमवीर, एड्स काउंसलर राजेंद्र महाजन व अंजू आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी