मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर का लाभ उठाएं दिव्यांगजन : राहुल नरवाल

संवाद सूत्र, बेरी : भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक जनवरी 2019 को आधार मानकर किए

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Oct 2018 06:26 PM (IST) Updated:Thu, 25 Oct 2018 06:26 PM (IST)
मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर का लाभ उठाएं दिव्यांगजन : राहुल नरवाल
मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर का लाभ उठाएं दिव्यांगजन : राहुल नरवाल

संवाद सूत्र, बेरी : भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक जनवरी 2019 को आधार मानकर किए जा रहे मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण कार्यक्रम के तहत दिव्यांग जनों के लिए 67-बेरी विधानसभा के सभी 186 मतदान केंद्रों पर बृहस्पतिवार को विशेष शिविर आयोजित किए गए। दो दिवसीय शिविर के पहले दिन एसडीएम राहुल नरवाल स्वयं मतदान केंद्रों पर निरीक्षण करने पहुंचे। एसडीएम ने कहा कि 25 व 26 अक्टूबर को विशेष शिविर का आयोजन हो रहा है। विशेष शिविर के दौरान मतदान केंद्रों पर नियुक्त बीएलओ दिव्यांगजनों को मतदाता सूची पुनर्निरीक्षण से संबंधित फॉर्म उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने बेरी कस्बे के रावमावि व राकवमावि में बने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीएलओज से मतदाता सूची के पुनर्निरीक्षण से संबंधित फार्मो की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने दिव्यांगजनों से अपील करते हुए कहा कि शिविरों का लाभ उठाएं तथा मतदाता सूची व मतदान केंद्रों पर सुविधाओं को लेकर अपना दावा व आपत्ति दर्ज कराए ताकि उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके। एसडीएम ने बीएलओ को यह भी निर्देश दिए अगर किसी दिव्यांगजन को मतदान केंद्र तक पहुंचने में परेशानी हो तो उसके घर जाकर फॉर्म भरवाया जाए। उनके अतिरिक्त संबधित पंजीयन अधिकारियों व सुपरवाइजर्स द्वारा मतदान बूथों का निरीक्षण किया जाएगा। विशेष शिविर के दौरान बीएलओज दिव्यांग जनों से प्राप्त दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की। उल्लेखनिय है कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपयुक्त सोनल गोयल के मार्गदर्शन में जिला में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य जारी है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए बेरी उपमंडल में भी मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर आयोजित कराए जा रहे हैं। एसडीएम राहुल नरवाल मताधिकार के प्रति युवाओं को जागरूक करने के लिए उपमंडल में उच्च शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों से रूबरू होंगे। वे शुक्रवार 26 अक्टूबर को राजकीय महाविद्यालय दुजाना तथा 29 अक्टूबर को गांव दूबलधन में राजकीय महाविद्यालय तथा आइटीआइ में विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे।

chat bot
आपका साथी