स्वामी शक्तिवेश का बलिदान दिवस 9 को

झज्जर : वैदिक सत्संग मंडल समिति के तत्वावधान में 9 फरवरी को आर्य वीर शिरोमणि अमरहुतात्मा स्वामी शक्त

By Edited By: Publish:Sat, 14 Jan 2017 06:43 PM (IST) Updated:Sat, 14 Jan 2017 06:43 PM (IST)
स्वामी शक्तिवेश का बलिदान दिवस 9 को
स्वामी शक्तिवेश का बलिदान दिवस 9 को

झज्जर : वैदिक सत्संग मंडल समिति के तत्वावधान में 9 फरवरी को आर्य वीर शिरोमणि अमरहुतात्मा स्वामी शक्तिवेश का बलिदान दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। समिति अध्यक्ष रमेश चंद्र कौशिक ने बताया कि दो दिन तक चलने वाले स्वामी शक्तिवेश के 28 वें बलिदान दिवस पर गायत्री महायज्ञ एवं श्रद्धांजलि आयोजित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी धर्ममुनि, बहादुरगढ़ करेंगे तथा मुख्य वक्ता स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती पलवाल वाले होंगे व विशिष्ट वक्ता के रूप में दिल्ली के कवि सम्राट सारस्वत मोहन मनिषि कार्यक्रम के शिरकत करेंगे। आयोजन समिति ने बताया कि 9 फरवरी को शहर स्थित ब्राह्मण धर्मशाला के पास गायत्री महायज्ञ होगा। समिति सदस्य पं. जयभगवान के आवास पर होने वाले हवन यज्ञ कार्यक्रम में यज्ञ ब्रह्मा आचार्य बालेश्वर प्राध्यापक होंगे जबकि यजमानी कर्ण ¨सह यादव करेंगे। सुबह 8 बजे हवन यज्ञ के साथ शुरू होने वाले कार्यक्रम के दौरान महर्षि दयानंद के पद चिह्नों पर चलने वाले स्वामी शक्तिवेश के जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा।

chat bot
आपका साथी