40 पुलिसकर्मियों ने एसपी को बताई समस्याएं

जागरण संवाददाता, झज्जर : जिला झज्जार में तैनात सिपाही से निरीक्षकस्तर तक के पुलिस कर्मियों की विभागी

By Edited By: Publish:Wed, 29 Jun 2016 01:01 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jun 2016 01:01 AM (IST)
40 पुलिसकर्मियों ने एसपी को बताई समस्याएं

जागरण संवाददाता, झज्जर : जिला झज्जार में तैनात सिपाही से निरीक्षकस्तर तक के पुलिस कर्मियों की विभागीय समस्याओं के जल्द समाधान किए जाने के आदेश एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने दिए है। उन्होंने मंगलवार को लघु सचिवालय झज्जर में स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कर्मचारियों की विभागीय एवं निजी परेशानियों के समाधान के लिए व्यक्तिगत तौर पर उनसे मुलाकात भी की। पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने व्यक्तिगत मुलाकात के माध्यम से स्पष्ट किया कि जिला पुलिस में तैनात कोई भी कर्मचारी अपनी किसी भी तरह की समस्या को विस्तार से बता सकता है। इसी कड़ी में हुई शुरुआत में एक एक करके पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं को सुना गया। निजी एवं विभागीय समस्याओं के जल्द से जल्द समाधान के आदेश दिए गए हैं। ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मचारियों के समक्ष समस्याओं के संबंध में भी जानकारी एकत्र की गई । उन्होंने कहा कि जिला पुलिस के कर्मचारियों को तनाव मुक्त रखने के लिए विभागीय सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। मंगलवार को व्यक्तिगत साक्षात्कार में जिला के अलग अलग स्थानों पर तैनात करीब 40 पुलिस कर्मचारी शामिल हुए। जिनमें तीन उपनिरीक्षक, पाच सहायक उपनिरीक्षक, आठ मुख्य सिपाही तथा चार महिला पुलिस कर्मियों सहित 23 सिपाहियों ने अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने कहा कि हरियाणा के पुलिस महानिदेशक डॉ. के पी सिंह के आदेशानुसार पुलिस कर्मचारियों की सुविधा के मद्देनजर जिला में साप्ताहिक विश्राम को भी लागू कर दिया गया है । जिससे पुलिस कर्मी लाभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि समय समय पर आयोजित कल्याण गोष्ठियों के माध्यम से भी वे पुलिस कर्मियों से बातचीत कर समस्याओं तथा सुविधाओं की समीक्षा करते रहेंगे। साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने व कर्मचारियों को भी अपनी समस्या के निदान के लिए दिक्कत महसूस नहीं हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी