बारहवीं की चार हजार उत्तरपुस्तिकाओं का हुआ मूल्यांकन

जागरण संवाददाता, झज्जर : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की बारहवीं कक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं की जां

By Edited By: Publish:Sat, 28 Mar 2015 01:12 AM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2015 01:12 AM (IST)
बारहवीं की चार हजार उत्तरपुस्तिकाओं का हुआ मूल्यांकन

जागरण संवाददाता, झज्जर :

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की बारहवीं कक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच का कार्य बृहस्पतिवार से शुरू हो चुका है। मूल्यांकन के दूसरे दिन बारहवीं कक्षा की करीब चार हजार उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की जा चुकी है। बारहवीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। इस मूल्यांकन केंद्र पर बारहवीं कक्षा की विभिन्न विषयों की करीब 32 हजार उत्तरपुस्तिकाएं जांच के लिए शिक्षा बोर्ड की तरफ से भेजी गई हैं। बृहस्पतिवार को शांतिपूर्ण माहौल के बीच उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू कर दिया गया था। हालांकि दसवीं कक्षा की करीब 46 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन एक अप्रैल से शुरू किया जाएगा।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य व मूल्यांकन केंद्र के इंचार्ज रणबीर सिंह कादियान का कहना है कि बारहवीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए 11 मुख्य परीक्षक व 99 सहायक परीक्षक लगाए गए हैं। उनका कहना है कि मूल्यांकन केंद्र पर दूसरे दिन तक करीब 4 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। शुक्रवार को सभी सहायक परीक्षकों को 30-30 उत्तर पुस्तिकाएं जांच के लिए दी गई थी।

chat bot
आपका साथी