मौसम की ठंडक ने गर्म किया मूंगफली का बाजार

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : सर्दी के तेवरों ने इन दिनों मूंगफली व रेवड़ी का बाजार गर्म कर दिया है। ग

By Edited By: Publish:Sat, 20 Dec 2014 01:10 AM (IST) Updated:Sat, 20 Dec 2014 01:10 AM (IST)
मौसम की ठंडक ने गर्म किया मूंगफली का बाजार

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : सर्दी के तेवरों ने इन दिनों मूंगफली व रेवड़ी का बाजार गर्म कर दिया है। गरीबों का बादाम माने जाने वाली मूंगफली की स्टालों पर खासी भीड़ उमड़ रही है।

बढ़ती सर्दी ने इन दिनों जहां ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है तो दूसरी ओर गर्म चीजों का मजा भी दुगुना कर दिया है। इन्हीं में से एक मूंगफली भी इन दिनों हर घर की खरीददारी की सूची में शामिल हो रही है। मूंगफली के साथ-साथ रेवड़ी की भी खासी बिक्री हो रही है। विभिन्न स्थानों पर लगी तमाम स्टालों पर पिछले कई दिनों से ही ग्राहकों की काफी भीड़ है। जिस तरह से मूंगफली और रेवड़ी की बिक्री बढ़ रही है। हालाकि दाम में इस बार अंतर नहीं है। शहर में मूंगफली 80 से 90 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच बिक रही है। रेवड़ी के दाम इससे ज्यादा है। हालांकि और अच्छी किस्म की मूंगफली के दाम इससे भी ज्यादा है। जबकि आमतौर पर इसके दाम 60 से 70 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच होते थे। उधर मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष्य में विवाहित बहनों के घर दिये जाने वाले शगुन में भी मूंगफली व रेवड़ी का अहम स्थान माना जाता है। जिसके चलते इसकी खूब बिक्री हो रही है। दुकानदार महाबीर सिंह का कहना है कि कुछ दिनों से ही मूंगफली की बिक्री ज्यादा हो रही है। इसके पीछे जहां एक तरफ सर्दी बढ़ना अहम कारण है तो मकर संक्रांति पर्व तक ही मूंगफली की मांग ज्यादा होती है।

chat bot
आपका साथी