बालौर रोड पर लगेंगी इटरलॉकिंग टाइल्स

By Edited By: Publish:Thu, 07 Aug 2014 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 07 Aug 2014 01:01 AM (IST)
बालौर रोड पर लगेंगी इटरलॉकिंग टाइल्स

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : वार्ड नंबर-13 के पार्षद वजीर राठी ने बुधवार को बालौर रोड पर नारियल फोड़कर इटरलॉकिंग टाइल्स लगाने के काम का शुभारभ किया। इसके निर्माण पर 20 लाख रुपये खर्च होंगे। इसका टैंडर होने के बाद संबंधित ठेकेदार को वर्क आर्डर अलॉट किया जा चुका है।

शहर के बालौर रोड पर सड़क के साथ अब नगर परिषद की तरफ से इंटर लाकिंग टाइल्स लगाई जाएगी। बुधवार को वार्ड पार्षद वजीर राठी ने इसके निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर शुभारभ किया। पार्षद ने बताया कि 20 लाख रुपये की लागत से बालौर मोड़ से नगर परिषद सीमा तक इस सड़क के साथ इटरलॉकिंग टाइल्स लगाई जाएंगी। सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ से जारी ग्राट में सासद दीपेंद्र हुड्डा के प्रयास से यह काम भी मंजूर हुआ था, जिसका वर्क ऑर्डर भी जारी हो चुका है। उन्होंने इसके लिए सीएम व सासद का आभार जताया। राठी ने नगर परिषद अध्यक्ष रवि खत्री व अन्य अधिकारियों से जल्द इस काम को पूरा करवाने का अनुरोध किया ताकि यहा से गुजरने वाले हजारों छात्रों व अन्य राहगीरों को सुविधा हो सके। इस मौके पर सुरेश, रणधीर सुहाग, जसवंत तंवर, राव राजे, राजेश तंवर, रमेश यादव, प्रताप यादव, राजेंद्र सैनी, करतार छिकारा, रणबीर यादव, परविंद्र सिंह, धर्मेद्र, राज सिंह रोहिल्ला, जयकुमार शर्मा, पंडित ईश्वर दत्त, आजाद सिंह रोहिल्ला, सेठी, सरूप सिंह सैनी, हुक्म सिंह, विष्णु यादव, सुखबीर जागड़ा, कृष्ण सैनी, विनोद यादव, विकास व प्रेम सिंह मल्होत्रा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी