वर्कशाप में बच्चों ने सीखा हुनर

By Edited By: Publish:Sat, 26 Jul 2014 01:00 AM (IST) Updated:Sat, 26 Jul 2014 01:00 AM (IST)
वर्कशाप में बच्चों ने सीखा हुनर

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : शहर के सेक्टर-6 स्थित डीएवी स्कूल में नई दिल्ली के ओटीएस विज्ञान केंद्र की ओर से शुक्रवार को वर्कशाप का आयोजन किया गया। विज्ञान प्रसार और ओटीएस की इस पहल पर विद्यार्थियों ने भी खूब उत्साह दिखाया।

वर्कशाप के दौरान विद्यार्थियों ने व्यर्थ के सामान से मानव चलित एवं स्व चलित चीजों का निर्माण करना सीखा। स्कूल प्राचार्य राजदीप कुलश्रेष्ठ ने कहा कि इस तरह की वर्कशाप का उद्देश्य आज के बदलते परिवेश में बच्चों के वैज्ञानिक स्तर को बढ़ावा देना और टीम वर्क की भावना को विकसित करना था। इसके जरिये बच्चों को जागरूक किया गया कि कैसे स्वचलित और मानव चलित रोबाट को तैयार किया जा सकता है। वर्कशाप में बच्चों को राष्ट्रीय विज्ञान समूह, विज्ञान ओलंपियाड और विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए भी प्रेरित किया गया। ऐसे आयोजन से बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा का न केवल विकास होता है बल्कि उसका प्रदर्शन भी होता है। आज के बच्चे ही कल के राष्ट्र निर्माण का स्तंभ है। इस अवसर पर ओटीएस की ओर से प्रदीप निरकारी, भौतिक विज्ञान के अध्यापक हिमाशु, रसायन विज्ञान की अध्यापक पूजा, जीव विज्ञान की अध्यापक मोनिका ने बच्चों को जागरूक किया।

chat bot
आपका साथी