ट्रेनों में बोगियों की संख्या बढ़ाने की माग

By Edited By: Publish:Mon, 14 Apr 2014 10:59 PM (IST) Updated:Mon, 14 Apr 2014 10:59 PM (IST)
ट्रेनों में बोगियों की संख्या बढ़ाने की माग

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

दैनिक रेल यात्री संघ ने एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेन में बोगियों की कम संख्या बढ़ाने की माग की है। संघ का तर्क है कि यात्रियों की संख्या ज्यादा होने के कारण ट्रेनों में भीड़ बढ़ रही है। नई ट्रेनें न चलने की सूरत में बोगियों की संख्या बढ़ाकर इस समस्या का समाधान हो सकता है।

संघ की ओर से उत्तर रेलवे के चेयरमैन को पत्र लिखकर किसान एक्सप्रेस में बोगियों की संख्या बढ़ाने की माग की है। संघ के सचिव विजय कुमार का कहना है कि इस ट्रेन में सिर्फ 11 बोगी ही है। यदि इनकी संख्या 18 की जाए तो उससे यात्रियों को सुविधा हो सकती है। उन्होंने बताया कि फिलहाल ट्रेन में बोगियों की संख्या कम होने से महिलाएं और बुजुर्ग यात्रियों को तो और भी ज्यादा परेशानी होती है क्योंकि अन्य यात्री तो किसी तरह ट्रेन में सवार हो जाते है लेकिन महिलाओं और बुजुर्गो के लिए यह संभव नहीं है। उधर यात्री हेमंत सिंह, राकेश कुमार, जीत बहादुर, विनय कुमार, महेद्र प्रसाद, जगदीश, सुरेद्र, रामफल, बलवान, कलावती, सरोज, भानू प्रकाश, जयकुंवार, रामकिशोर, ओमपाल सिंह, हरीश कुमार ने बताया कि यदि रेलवे की ओर से नई ट्रेन चलाना संभव न हो तो कम से कम बोगियों की संख्या बढ़ाकर तो यात्रियों को राहत दी जा सकती है।

chat bot
आपका साथी