युवा शक्ति संगठन ने बालक गांव में रखे सकोरे

संवाद सहयोगी बरवाला बालक गांव के युवा शक्ति संगठन ने गांव में पक्षियों के पीने के पानी के

By Edited By: Publish:Sat, 30 May 2020 07:58 AM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 07:58 AM (IST)
युवा शक्ति संगठन ने बालक गांव में रखे सकोरे
युवा शक्ति संगठन ने बालक गांव में रखे सकोरे

संवाद सहयोगी, बरवाला : बालक गांव के युवा शक्ति संगठन ने गांव में पक्षियों के पीने के पानी के लिए सकोरे रखने की नई पहल की। संगठन के सदस्य रोशन रेडडू ने बताया कि आज कोरोनावायरस से पूरी मानव जाति परेशान है। इस कारण सभी अपने-अपने घरों में है। परन्तु अब गर्मियों का समय है और इस मौसम में पक्षियों को भी पीने का पानी चाहिए। इसी कमी को दूर करने के लिए यह मुहिम शुरू की गई है। ताकि पक्षियों को आसानी से पीने का पानी मिल सके। संगठन सदस्यों ने बालक के बस स्टैंड, श्मशान भूमि, अस्पताल, स्कूलों के अलावा कई अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सकोरे रखे हैं तथा गांव के लोगों को भी सकोरे बांटे गए हैं। इस दौरान सदस्यों में सोनू चहल, सोनू रेडडू, कुलदीप, सतीश पंडित और लीला राम आदि सदस्य शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी