महिलाओं ने ली सिलाई और मधुमक्खी पालन की ट्रे¨नग

जागरण संवाददाता, हिसार : चौधरी चरण ¨सह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Feb 2018 07:13 PM (IST) Updated:Tue, 27 Feb 2018 07:13 PM (IST)
महिलाओं ने ली सिलाई और मधुमक्खी पालन की ट्रे¨नग
महिलाओं ने ली सिलाई और मधुमक्खी पालन की ट्रे¨नग

जागरण संवाददाता, हिसार : चौधरी चरण ¨सह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान द्वारा मधुमक्खी पालन व कटाई सिलाई विषयों पर आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण संपंन हुए। प्रत्येक प्रशिक्षण में 30-30 प्रतिभागी शामिल हुए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केपी ¨सह की धर्मपत्नी डा. संजेश ¨सह मुख्य अतिथि रही, जबकि संस्थान की सहनिदेशिका डा. मंजू दहिया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

डा. संजेश ¨सह ने प्रतिभागियों से प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त ज्ञान को रोजगार का जरिया बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जो बच्चे किसी कारणवश पढ़ाई नहीं कर पाते या कम पढ़े-लिखे हैं, वे ऐसे प्रशिक्षण प्राप्त करके छोटे स्तर पर कार्य शुरू करके धीरे-धीरे इसे विशाल स्तर तक भी ले जा सकते हैं। उन्होंने जैविक खेती, केंचुआ पालन, औषधीय पौधों की खेती आदि को भी अपनाने की सलाह दी और प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए। कटाई-सिलाई प्रशिक्षण की संयोजिका डा. आशा बत्तरा ने बताया कि प्रतिभागियों को सलवार, कमीज, विभिन्न प्रकार की लै¨गग, ब्लॉक ¨प्र¨टग, क्वी¨ल्टग, विभिन्न प्रकार की कढ़ाई के अलावा मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण की जानकारी दी गई। इस दौरान डा. अश्विनी कुमार, प्रशिक्षण के संयोजक डा. भूपेन्द्र ¨सह व डा. सुरेन्द्र ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी