Weather New Update Haryana: आज रात को फिर बदल सकता है मौसम, गर्मी से मिलेगी हल्‍की राहत

पिछले कुछ दिनों से तापमान में अधिकता के बाद एक बार फिर से मौसम में परिवर्तन हुआ है। शनिवार शाम को हिसार शहर में बूंदाबांदी हुई तो रविवार सुबह तेज धूप निकल आई।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 05:14 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:14 PM (IST)
Weather New Update Haryana: आज रात को फिर बदल सकता है मौसम, गर्मी से मिलेगी हल्‍की राहत
Weather New Update Haryana: आज रात को फिर बदल सकता है मौसम, गर्मी से मिलेगी हल्‍की राहत

हिसार, जेएनएन। पिछले कुछ दिनों से तापमान में अधिकता के बाद एक बार फिर से मौसम में परिवर्तन हुआ है। शनिवार शाम को हिसार शहर में बूंदाबांदी हुई तो रविवार सुबह तेज धूप निकल आई। फिर शाम होते होते बादल छा गए और गर्मी से हल्‍की राहत मिली। शनिवार को चली तेज हवाओं के कारण फसलों में नुकसान देखने को मिला तो वहीं मौसम सुहावना हो गया था। रविवार सुबह फिर से गर्मी बढ़ गई और शाम होते होते मौसम बदल गया।

बीते सालों की तुलना में इस बार सितंबर माह में ज्‍यादा गर्मी है। दिन के वक्‍त धूप ऐसी पड़ती है कि त्‍वचा को जला डाले। जून जुलाई महीने की तरह ही धूप अपना असर दिखा रही है। हालांकि सुबह और रात के वक्‍त मौसम सुहाना रहता है। दिन के वक्‍त धूप के साथ उमस भी बेहद ज्‍यादा रहती है। इस तरह के माैसम में बीमार होने के आसार भी ज्‍यादा बने रहते हैं।

शनिवार को हिसार के कई गांवों में बूंदाबांदी हुई मंगाली क्षेत्र में तो अंधड़ और ओलावृष्टि भी दर्ज की गई। जिससे किसानों की नरमा की फसल में पानी भर गया। हवाएं इतनी तेज थी कि मंगाली कालवास मार्ग भी पेड़ गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया। इस नुकसान को लेकर गांव मंगाली व आसपास के किसानों की नरमा व अन्य फसलें बर्बाद हो गईं।

साइक्लोन सर्कुलेशन के कारण बदल रहा मौसम

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डा. मदन खिचड़ ने बताया कि राजस्थान के साथ लगते दक्षिण पाकिस्तान पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन  बनने के कारण अरब सागर से नमी वाली हवाएं आने की पहले से ही संभावना थी। ऐसे में राज्य में 21 सितंबर तक मानसून आमतौर पर परिवर्तनशील रहेगा।  20 सितंबर  के दौरान बीच- बीच  में बादल तथा हवाओं के साथ कहीं- कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है।

chat bot
आपका साथी