ट्रेड यूनियनों ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

केंद्रीय व राज्य ट्रेड यूनियनों कर्मचारी फेडरेशनों के आह्वान पर डिफेंस में कारखानों के कर्मचारी व मजदूरों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में सोमवार को क्रांतिमान पार्क में सभी ट्रेड यूनियनों के कार्यकर्ता इकट्ठे हुए और सरकार विरोधी नारे लगाए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Oct 2020 08:30 AM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 08:30 AM (IST)
ट्रेड यूनियनों ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
ट्रेड यूनियनों ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

जागरण संवाददाता, हिसार : केंद्रीय व राज्य ट्रेड यूनियनों, कर्मचारी फेडरेशनों के आह्वान पर डिफेंस में कारखानों के कर्मचारी व मजदूरों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में सोमवार को क्रांतिमान पार्क में सभी ट्रेड यूनियनों के कार्यकर्ता इकट्ठे हुए और सरकार विरोधी नारे लगाए। क्रांतिमान पार्क से जुलूस की रूप में इकट्ठे होकर केंद्र सरकार की अर्थी उठाकर फव्वारा चौक पर ले जाकर नारेबाजी की गई और केंद्र सरकार का पुतला फूंका गया।

वक्ताओं ने इस दौरान कहा कि देश की सुरक्षा करने वाले जवानों के लिए जो वर्दी, जूते व अनेक प्रकार के राशन से संबोधित जो भी सरकारी कारखाने हैं, उनको भी केंद्र सरकार बड़े-बड़े पूंजीपतियों के हवाले करने जा रही है। बड़े पूंजीपति अपना मुनाफा कमाने के लिए घटिया सामग्री हमारे देश की सेना के जवानों के लिए उपलब्ध कराएंगे जिसका बहुत बुरा असर पड़ेगा। जवानों की सुरक्षा व इन कारखानों को बचाने के लिए 12 अक्टूबर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जा रहे हैं।

इसी प्रदर्शन में सीआइटीयू के जिला अध्यक्ष कामरेड सुरेश कुमार, सीटू जिला सचिव मंडल सदस्य कामरेड देशराज, सीटू जिला कोषाध्यक्ष मनोज सोनी, एटक के रूप सिंह, एमएल सहगल, इंटक के जय प्रकाश, रोहताश ग्रोवर, एआइयूटीयूसी के मेहर सिंह बागंड़, हवासिंह संघर्ष, एसकेएस से सुरेंद्र याद्व, नरेश गौतम, सुरेंद्र मान, पवन कुमार, महासंघ से देशराज, राजपाल नैन, राजवीर दुहन भवन निर्माण कामगार यूनियन के राज्य महासचिव सुखबीर सिंह, विरेंद्र दुर्जनपुर, सुरेश आदि ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी