टोक्यो पैरालिंपिक से लौट खिलाड़ी बोले आशा के अनुरूप नहीं किया प्रदर्शन मगर कदम अभी रुके नहीं

हिसार क्लब थ्रो खिलाड़ी एकता भ्याण बैडमिंटन खिलाड़ी तरुण ढिल्लो और शाटपुट खिलाड़ी अरबिंद मलिक ने प्रतिभाग किया था। तीनों ही खिलाड़ी मैडल से चूक गए। मगर उनका प्रदर्शन विश्व पटल पर काफी अच्छा रहा। वतन लौटने के बाद इन खिलाड़ियों ने अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर विचार साझा किए।

By Manoj KumarEdited By: Publish:Thu, 09 Sep 2021 04:31 PM (IST) Updated:Thu, 09 Sep 2021 04:31 PM (IST)
टोक्यो पैरालिंपिक से लौट खिलाड़ी बोले आशा के अनुरूप नहीं किया प्रदर्शन मगर कदम अभी रुके नहीं
क्लब थ्रो खिलाड़ी एकता भ्याण, बैडमिंटन खिलाड़ी तरुण ढिल्लो और शाटपुट खिलाड़ी अरबिंद मलिक ने प्रतिभाग किया था।

जागरण संवादाता, हिसार। टोक्यो पैरालिंपिक में हिसार क्लब थ्रो खिलाड़ी एकता भ्याण, बैडमिंटन खिलाड़ी तरुण ढिल्लो और शाटपुट खिलाड़ी अरबिंद मलिक ने प्रतिभाग किया था। तीनों ही खिलाड़ी मैडल से चूक गए। मगर उनका प्रदर्शन विश्व पटल पर काफी अच्छा रहा। वतन लौटने के बाद इन खिलाड़ियों ने अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर विचार साझा किए। उन्होंने बेझिझक लोगों को बताया कि जिस प्रदर्शन के लिए उनका चयन टोक्यो में हुआ था उस प्रकार का प्रदर्शन व वहां कर नहीं पाए। मगर कदम अभी रुके नहीं हैं। इस पर लाेगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही हैं। लोग इन पैरा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने वाली पोस्ट साझा कर खिलाड़ियों की हौसला अफ्जाई कर रहे हैं। इसी प्रकार पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी तरुण तो सेमीफाइनल तक पहुंच गए थे। उन्होंने कांस्य पदक के लिए मैच भी खेला मगर चूक गए।

अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं दिखा पाई- एकता

पैरा एथलीट और एशिया में पहले रैंक पर काबिज पैरा एथलीट एकता भ्याण को क्लब थ्रो और डिस्कस थ्रो के लिए जाना जाता है। इसी आधार पर क्लब थ्रो खेल में उनका चयन पैरालिंपिक में हुआ था। एकता बताती हैं कि जैसा उन्होंने चाहा था वैसी परफार्मेंस नहीं मिली। मैं कठोर परिश्रम पर भरोसा करती हूं। भविष्य में अच्छी परिणामों को लाने का प्रयास करूंगी। मगर मुझे गर्व है कि मैंने भारतीय दल का प्रतिनिधित्व किया। इस पर एकता के गुरू पैरा एथलीट अमित सरोहा ने कहा कि तुम एक बेहतरीन खिलाड़ी हो। वो दिन हमारा नहीं था, अगली बार दिन भी हमारा होगा और मैडल भी हमारा होगा।

मैं गिरा हूं पर हारा नहीं हूं- अमित सरोहा

पैरा एथलीट और अर्जुन अवार्ड अमित सरोहा ने लौटने पर अपने इंटनेट मीडिया अकाउंट पर लिखा कि गिरा हूं, पर हारा नहीं हूं मैं, थका हूं लेकिन रुका नहीं हूं मैं...मैं मेरी टीम और देशवासियों का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे इतना सपोर्ट किया। इस बार तो आपका सपना सच नहीं कर सका, लेकिन अगली बार निराश नहीं होने दूंगा।

chat bot
आपका साथी