खिलाड़ियों के लिए खरीदे थे फल, छह माह बाद भी फल विक्रेता को नहीं मिले साढ़े पांच लाख

संवाद सहयोगी, हिसार : महाबीर स्टेडियम में छह माह पहले खेल महाकुंभ कराए गए थे। इसमें करीब साढ़े 10 हज

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Feb 2018 08:12 PM (IST) Updated:Thu, 15 Feb 2018 08:12 PM (IST)
खिलाड़ियों के लिए खरीदे थे फल, छह माह बाद भी फल विक्रेता को नहीं मिले साढ़े पांच लाख
खिलाड़ियों के लिए खरीदे थे फल, छह माह बाद भी फल विक्रेता को नहीं मिले साढ़े पांच लाख

संवाद सहयोगी, हिसार : महाबीर स्टेडियम में छह माह पहले खेल महाकुंभ कराए गए थे। इसमें करीब साढ़े 10 हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया था। वहीं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को रिफ्रेशमेंट में केले, सेब और जूस के पैकेट दिए गए थे, लेकिन अभी तक फल विक्रेता की पेमेंट नहीं की गई है। फल विक्रेता श्रवण के अनुसार उसकी 5 लाख 77 हजार रुपये की पेमेंट बकाया है। श्रवण का कहना है कि वह पेमेंट के लिए कई बार खेल विभाग कार्यालय में चक्कर काट चुका है, यहां तक कि डीसी निखिल गजराज और सीटीएम शालिनी चेतन से भी गुहार लगा चुका है, लेकिन अभी तक सिर्फ आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला है।

पुरानी सब्जी मंडी स्थित वधवा फ्रूट मर्चेंट के मालिक श्रवण कुमार ने बताया कि खेल महाकुंभ में खिलाड़ियों के लिए 5 हजार किलो सेब, 3200 दर्जन केले व 2 हजार रियल जूस के पैकेट मंगवाए गए थे। उस दौरान खेल विभाग ने फल विक्रेता को दो दिन में ही पेमेंट करने का वादा किया था, लेकिन छह महीने बाद भी फल विक्रेता की पेमेंट नहीं हुई है। फल विक्रेता का कहना है कि अभी तक पेमेंट नहीं होने के चलते काफी परेशानी उठानी पड़ रही।

chat bot
आपका साथी