पुलिस कप्तान खुद सड़क पर, हर किसी को रोक कर पूछ रहे सड़क पर आने का कारण

जागरण संवाददाता हिसार सड़कों पर आम आदमी निकलने से नहीं बच रहे हैं। बेशक इसमें अधि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Mar 2020 06:36 AM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2020 06:36 AM (IST)
पुलिस कप्तान खुद सड़क पर, हर किसी को रोक कर पूछ रहे सड़क पर आने का कारण
पुलिस कप्तान खुद सड़क पर, हर किसी को रोक कर पूछ रहे सड़क पर आने का कारण

जागरण संवाददाता, हिसार: सड़कों पर आम आदमी निकलने से नहीं बच रहे हैं। बेशक इसमें अधिकतर लोग इमरजेंसी में निकल रहे हैं लेकिन काफी ऐसे हैं जो नियमों को तोड़ कर आ रहे हैं। पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया सहित डीएसपी, एसएचओ, चौकी प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मचारी ऐसे लोगों के लगातार चालान कर रहे हैं। काफी पर मामले भी दर्ज हुए हैं। पुलिस कप्तान ने ऐसे लोगों से ज्यादा सख्ती से निपटने के आदेश जारी कर दिए ताकि शारीरिक दूरी को लागू किया जा सके। पुलिस ने सोमवार को आजाद नगर और बरवाला थाने में एक-एक मामला दर्ज कर 115 वाहनों के चालान काट कर आठ वाहनों को इंपाउंड किया गया। वहीं आमजन पुलिस संबंधित किसी भी सहायता के लिए 100, 01662-237150 पर फोन कर सकते हैं।

लॉकडाउन में आम आदमी को घर से बाहर निकलने से रोकने के लिए पुलिस की 24 घंटे ड्यूटी लगाई गई है। ड्यूटी के दौरान उनकी तरफ से लगातार लोगों को मास्क लगाने के आदेश दिए जा रहे हैं। काफी लोग बिना किसी ठोस कारण के बाहर आ रहे हैं तो उनको वापस घर भेजा जा रहा है। सभी वाहन चालकों की आइडी और बाहर निकलने का प्रशासन से मिली इजाजत के कागज को देखा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को भी अपनी टीम के साथ पूरे जिले में घूमकर दौरा किया और दिशा निर्देश जारी किए।

वहीं पुलिस अधीक्षक ने जिला प्रशासन की ओर से स्थापित किए गए शेल्टर होम, जहां पर प्रवासी मजदूर रुके हैं, पर भी पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक हिसार द्वारा इन राहत शिविरों का निरीक्षण किया गया।

chat bot
आपका साथी