आनंद स्कूल फार एक्सीलेंस में मटकी फोड़कर मनाई श्री कृष्ण जन्माष्टमी

आनंद स्कूल फॉर एक्सीलेंस मिलकपुर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े धूमधाम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Aug 2022 08:05 PM (IST) Updated:Thu, 18 Aug 2022 08:05 PM (IST)
आनंद स्कूल फार एक्सीलेंस में मटकी फोड़कर मनाई श्री कृष्ण जन्माष्टमी
आनंद स्कूल फार एक्सीलेंस में मटकी फोड़कर मनाई श्री कृष्ण जन्माष्टमी

संवाद सहयोगी, हांसी : आनंद स्कूल फॉर एक्सीलेंस मिलकपुर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मास्टर राजेन्द्र यादव ने दीप प्रज्ज्वलित किया और अपने भाषण में कहा की श्री कृष्ण भगवान ऐसे देव है जिनको सभी धर्मों में पूजा जाता है। इस कार्यक्रम में बच्चों द्वारा गीत, कविता, भाषण, राधा कृष्ण झांकी, नंद बाबा बालकृष्ण के साथ कारागृह में, माखन चुराते, शेष नाग पर नृत्य करते हुए, गोवर्धन पर्वत उठाते हुए आदि झाकियां देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे पूरा वृंदावन स्कूल में जीवित हो गया हो। स्कूल प्रिसिपल अनेजा ने बच्चों के साथ भगवान कृष्ण के विभिन्न चरित्रों पर चर्चा करते हुए उन्हें भगवान की 16 कलाओं के बारे में जानकारी जानने के लिए प्रेरित किया। स्कूल चेयरमैन आनंद यादव ने बच्चों के कार्यक्रमों को सराहा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कृष्ण जन्म उत्सव का समापन बड़ी कक्षाओं के छात्रों द्वारा दही हांडी फोड़कर किया गया। इस सफल आयोजन में स्कूल निदेशक साहिल यादव, वाइस प्रिसिपल गीता यादव व प्रोमिला यादव व सभी स्कूल स्टाफ की अहम भूमिका रही।

chat bot
आपका साथी