अब बेटियों के सपनों की होगी उड़ान, ले रहीं आत्मरक्षा का ज्ञान

संवाद सहयोगी मंडी आदमपुर बेटियों को सशक्त बनाने के लिए मदर्स प्राइड कॉन्वेंट स्कूल की बा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 11:50 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 11:50 PM (IST)
अब बेटियों के सपनों की होगी उड़ान, ले रहीं आत्मरक्षा का ज्ञान
अब बेटियों के सपनों की होगी उड़ान, ले रहीं आत्मरक्षा का ज्ञान

संवाद सहयोगी, मंडी आदमपुर : बेटियों को सशक्त बनाने के लिए मदर्स प्राइड कॉन्वेंट स्कूल की बारहवीं कक्षा तक की छात्राओं के लिए एक सेल्फ डिफेंस ट्रेनिग की आनलाइन कक्षा का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में काफी संख्या में लड़कियों ने जोश और जुनून के साथ भाग लिया और आत्मरक्षा के गुर सीखे। स्कूल चेयरमैन धर्मवीर जांगड़ा ने बताया कि सेल्फ डिफेंस सोसायटी के अध्यक्ष और ताइक्वांडो साउथ कोरिया ब्लैक बेल्ट सेल्फ डिफेंस कोच व इंडियन बुक ऑफ रिका‌र्ड्स में अपना नाम दर्ज करवा चुके रोहतास कुमार द्वारा मलेशिया से सेल्फ डिफेंस की ऑनलाइन ट्रेनिग दी गई। जिसमें बुनियादी स्तर की तकनीक समझाई गई। जिनमें कम से कम ताकत और शक्ति की जरूरत होती है ताकि लड़कियां व महिलाएं बड़े आराम से अपनी आत्मरक्षा कर पाएं। सेल्फ डिफेंस सोसायटी हरियाणा से हजारों बेटियां और महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकीं हैं। अपनी जिदगी को बेहतर ढंग से जी रहीं हैं। प्रशिक्षण में सीनियर वर्ग में कीर्ति सिगला प्रथम, जिया द्वितीय व मनीषा तृतीय रही। जूनियर में यशवी प्रथम, जिवांशी द्वितीय व तानवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतियोगियों को प्रशस्ति पत्र और प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगियों को पुरस्कार स्वरूप नगद राशि भी प्रदान की गई।

chat bot
आपका साथी