कोरोना से बचाव का संदेश देने के लिए नेशनल कॉलेज के विद्यार्थियों ने अनूठे तरीके से चलाई मुहिम

संवाद सहयोगी बरवाला नेशनल कॉलेज आफ आयुर्वेदा व अस्पताल के विद्यार्थियों ने लॉकडाउन के द

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 11:54 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 11:54 PM (IST)
कोरोना से बचाव का संदेश देने के लिए नेशनल कॉलेज के विद्यार्थियों ने अनूठे तरीके से चलाई मुहिम
कोरोना से बचाव का संदेश देने के लिए नेशनल कॉलेज के विद्यार्थियों ने अनूठे तरीके से चलाई मुहिम

संवाद सहयोगी, बरवाला : नेशनल कॉलेज आफ आयुर्वेदा व अस्पताल के विद्यार्थियों ने लॉकडाउन के दौरान लोगों को कोरोना महामारी से बचने का संदेश देने के लिए अनूठा तरीका निकाला है। महामारी से बचने के लिए इस कॉलेज के विद्यार्थियों ने एक ऐसी मुहिम शुरू की है। जिससे लोग प्रेरित होकर घर पर ही रहे बाहर ना निकले। विद्यार्थी इंटरनेट मीडिया पर विभिन्न प्रकार के पोस्टर बनाकर और वीडियो अपलोड करके कोरोनावायरस से बचने का संदेश दे रहे हैं। प्रिसिपल डॉक्टर आरके बंसल ने बताया कि कोरोनावायरस महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान नेशनल कॉलेज आफ आयुर्वेदा व अस्पताल द्वारा सरकार के निर्देश के अनुसार ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जा रही है। अध्यापकों द्वारा विभिन्न सोशल प्लेटफॉर्म से विद्यार्थियों को घर बैठे ही पाठ्यक्रम करवाया जा रहा है ताकि उनकी पढ़ाई निरंतर रूप से चलती रहे। इसके अलावा उन्हें आने वाली परीक्षाओं में किसी प्रकार की परेशानी का सामना भी ना करना पड़े।

chat bot
आपका साथी