सिवानी में सरपंचों ने पंचायत विभाग के सभी कार्यालयों को जड़े ताले

संवाद सहयोगी, सिवानीमंडी : ई-पंचायत प्रणाली के खिलाफ सरपंचों और ग्राम सचिवों का सरकार के खिलाफ रोष

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Apr 2018 03:00 AM (IST) Updated:Thu, 05 Apr 2018 03:00 AM (IST)
सिवानी में सरपंचों ने पंचायत विभाग के सभी कार्यालयों को जड़े ताले
सिवानी में सरपंचों ने पंचायत विभाग के सभी कार्यालयों को जड़े ताले

संवाद सहयोगी, सिवानीमंडी :

ई-पंचायत प्रणाली के खिलाफ सरपंचों और ग्राम सचिवों का सरकार के खिलाफ रोष थमने का नाम नहीं ले रहा है । सिवानी में धरने के पांचवें दिन गुस्साएं सरपंचों ने कर्मचारियों को बाहर निकाल कर पंचायत विभाग के सभी कार्यालयों को ताला जड़ दिया। सरपंचों और सचिवों ने इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपनी भड़ास भी निकाली। बुधवार को धरने पर किसान सभा के दयानन्द पूनिया व किसान यूनियन की और से रवि आजाद अपने साथियों के साथ समर्थन देने पहुंचे तथा सरपंचों की मांगों का समर्थन किया। आयोजित इस धरने के दौरान खंड के 3 सरपंचों ने भूख हड़ताल भी रखी और मांगे पूरी नहीं होने तक अपने इस आंदोलन को जारी रखने की चेतावनी भी दी।

सरपंचों ने कहा कि सीएम अगर पूरे हरियाणा के मुखिया है तो वे भी अपने-अपने गांवों के मुखिया है। इस मौके पर सरपंच राजाराम, देवेंद्र, महेन्द्र मईया, सुरेश सैनीवास, राजू मोरका, सचिव आजाद ¨सह, रणधीर ¨सह, जय ¨सह सहित कई सरपंच और ग्राम सचिव मौजूद थे। सरपंचों ने मुंडन भी करवाया

राज्य ई-पंचायत प्रणाली के खिलाफ कई सरपंचों ने मुंडन करवाया। सरपंचों का कहना था कि अगर सरकार अब भी नही मानी तो सरकार की शव यात्रा भी निकाली जाएगी।

chat bot
आपका साथी