अलग-अलग हादसों में दो बुजुर्गों की मौत

संवाद सहयोगी मंडी आदमपुर ढाणी मोहब्बतपुर में बस स्टैंड के पास पट्रोल पम्प पर मिस्त्री से बा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Jun 2021 07:44 AM (IST) Updated:Tue, 29 Jun 2021 07:44 AM (IST)
अलग-अलग हादसों में दो बुजुर्गों की मौत
अलग-अलग हादसों में दो बुजुर्गों की मौत

संवाद सहयोगी, मंडी आदमपुर: ढाणी मोहब्बतपुर में बस स्टैंड के पास पट्रोल पम्प पर मिस्त्री से बात कर रहे एक बुजुर्ग को तेज रफ्तार बाइक ने टकक्र मार दी। टक्कर लगने से बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक रामप्रताप के बेटे दयानंद प्रसाद के बयान के आधार पर बाइक चालक को नामजद करते हुए उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में दयानंद ने बताया कि वह दुकानदारी व खेतीबाड़ी करता है। रविवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे उसके पिता करीब 62 वर्षीय रामप्रताप किसी काम से साइकिल लेकर गए थे। वापसी में बस स्टैंड के पास बने पट्रोल पंप पर मिस्त्री के पास खड़े हो गए। उसी दौरान भादरा की ओर से तेज गति के बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल अपने पिता को लेकर वह ग्रामीणों के साथ अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में पहुंचा जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। दयानंद ने बताया कि बाइक को गांव घुड़साल निवासी सुमित चला रहा था। आदमपुर पुलिस ने मृतक रामप्रताप के बेटे दयानंद प्रसाद के बयान के आधार पर गांव घुड़साल निवासी सुमित को नामजद करते हुए उसके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। घर के आगे बैठे बुजुर्ग को कार ने मारी टक्कर:

गांव दड़ौली में घर के आगे बैठे एक बुजुर्ग को अज्ञात कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक 73 वर्षीय मोमनराम के पोते विकास के बयान के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में विकास ने बताया कि वह सिरसा जिले के गांव चाहरवाला में वैल्डिग की दुकान करता है। रविवार शाम करीब सवा 6 बजे उसके दादा मोमनराम घर के आगे कुर्सी पर बैठे थे। उसी दौरान गांव मोड़ाखेड़ा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें सीधी टक्कर मार दी एवं गाड़ी लेकर मौके से भाग गया। गंभीर अवस्था में वे अपने दादा को आदमपुर के नागरिक अस्पताल में लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मृतक मोमन राम के पोते के ब्यान के आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

chat bot
आपका साथी