नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर दौड़ व सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता की आयोजित

संवाद सहयोगी अग्रोहा नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में खेल स्टे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 07:31 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 07:31 PM (IST)
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर दौड़ व सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता की आयोजित
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर दौड़ व सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता की आयोजित

संवाद सहयोगी अग्रोहा : नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में खेल स्टेडियम अग्रोहा में जिला स्तरीय सूर्य नमस्कार व दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि समाज सेवी बबलू गोदारा, भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी मुकेश कुमार,जिला पार्षद संदीप छाछिया तथा विशिष्ट अतिथि तेजपाल राठौड़ व वेदामृता संस्था के संस्थापक डॉक्टर नीरज आर्य,जिला प्रभारी विरेंद्र बड़ाला ने शिरकत की। युवा भारत अग्रोहा के प्रभारी दीपक योगी दुर्जनपुरिया ने बताया कि 1600 मीटर दौड़ में पकंज ने पहला अजय ने दूसरा व राकेश ने तीसरा तथा 800 मीटर दौड़ में पवन पहले व अनुराग दूसरे तथा अभिषेक तीसरे स्थान पर रहे। लड़कियों की 800 मीटर दौड़ में पहला स्थान प्रमिला आदमपुर,दूसरा कोमल कश्यप दौलतपुर,तथा तीसरा स्थान अनु न्योली कलां ने प्राप्त किया। वहीं 400 मीटर दौड़ में प्रथम पूनम न्योली, छोटी पाबड़ा ने दूसरा तथा अंकुश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लड़कों में मुकेश प्रथम कमलजीत दूसरा व श्योकरण तीसरा ने तीसरा स्थान हासिल किया। सूर्य नमस्कार में लड़की वर्ग में सिया नंगथला पहला व आरजू ने दूसरा और गीता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस दौरान अर्जुन पहलवान,संदीप शेखावत मनदीप राठौड़, शेरसिंह फौजी,होशियार सिंह भारद्वाज, राजेश भांभू,संजय किरमारा,धर्मेंद्र रिवाड़,विकास योगी,शत्रुघन,प्रदीप भोडा,कोच की भूमिका में सुशील ढ़ांडा, प्रकाश चौधरीवास,सुशील पूनियां,सुनील क्रांतिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी