नगर कीर्तन में पंजाब से आई टीम करेगी कला का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, हिसार : प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा गुरु ¨सह सभा नागोरी गेट द्वारा श्री गुरु नानक देव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 08:56 AM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 08:56 AM (IST)
नगर कीर्तन में पंजाब से आई टीम करेगी कला का प्रदर्शन
नगर कीर्तन में पंजाब से आई टीम करेगी कला का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, हिसार : प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा गुरु ¨सह सभा नागोरी गेट द्वारा श्री गुरु नानक देव महाराज जी का प्रकाश गुरु पर्व बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ 23 नवंबर को मनाया जाएगा। नागोरी गेट स्थित श्री गुरु नानक देव निवास में मनाए जाने वाले इस प्रकाश पर्व की विस्तृत जानकारी देते हुए एडहॉक कमेटी गुरुद्वारा ¨सह सभा के सदस्यों स. सुखविन्द्र ¨सह, बलविन्द्र ¨सह, सुरेन्द्र ¨सह, गुरभेज ¨सह व इन्द्रजीत ¨सह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गुरु नानक जी महाराज का प्रकाश पर्व विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया जा रहा है। नगर कीर्तन में पंजाब से आई फौजी टीम के सदस्य पूरे नगर में अपनी कला का प्रदर्शन भी करेंगे। इसके अलावा श्री गुरु गोबिन्द ¨सह जी सेवा समिति के सदस्य शहर के विभिन्न स्थानों पर नगर कीर्तन कर फूलों की वर्षा करेंगे।

21 नवम्बर को प्रात: 10 बजे गुरुद्वारा साहिब में गुरुघर से जुड़ी साध संगतों के बीच श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ किया जाएगा। 22 नवम्बर को दोपहर 12 बजे नगर कीर्तन का आयोजन रहेगा, जिसमें श्री दरबार साहिब अमृतसर से विशेष पालकी साहिब में श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी को विराजमान किया जाएगा और उनकी छत्रछाया में व सुसज्जित पंच प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन का आयोजन रहेगा। शहरवासियों द्वारा जगह-जगह नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया जाएगा। यह नगर कीर्तन शबद कीर्तन करते हुए नगर के मुख्य मार्गों व बाजारों से होता हुआ शाम पांच बजे वापस नागोरी गेट स्थित गुरुद्वारा पहुंचेगा जहां पहुंचने पर श्री गुरु गो¨वद ¨सह महाराज सेवा समिति के सदस्य चाय व खाद्य सामग्री का लंगर लगाएंगे और श्रद्धालु बधाई शबद गाकर खुशी का इजहार करेंगे।

chat bot
आपका साथी