पीटीआइ शिक्षक धरने पर डटे, सरकार नहीं ले रही सुध

हरियाणा संघर्ष समिति के अध्यक्ष पीटीआइ विजय सिंह ने बताया कि इन 1983 पीटीआइ अध्यापकों के साथ पक्षपात और घोर अन्याय व अत्याचार हुआ है। सरकार इनकी दस वर्षो की निष्ठापूर्वक सराहनीय सेवाओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें नियमित करे चाहे उनकी नियुक्ति का आधार कुछ भी रहा हो।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 08:37 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 08:37 AM (IST)
पीटीआइ शिक्षक धरने पर डटे, सरकार नहीं ले रही सुध
पीटीआइ शिक्षक धरने पर डटे, सरकार नहीं ले रही सुध

जागरण संवाददाता, हिसार : सेवा से मुक्त किए गए पीटीआइ अध्यापकों का क्रमिक अनशन जिला मुख्यालय पर ब्लॉक आदमपुर के प्रधान पीटीआइ कृष्ण कुमार के नेतृत्व में बुधवार को भी जारी रहा। पीटीआइ का क्रमिक अनशन 59वें में दिन में प्रवेश कर गया, लेकिन सरकार की ओर से इन अध्यापकों के प्रति कोई सहानुभूति नहीं दिखाई गई। अनशन पर कृष्ण कुमार, सतीश कुमार, रघुवीर सिंह और आजाद बैठे।

हरियाणा संघर्ष समिति के अध्यक्ष पीटीआइ विजय सिंह ने बताया कि इन 1983 पीटीआइ अध्यापकों के साथ पक्षपात और घोर अन्याय व अत्याचार हुआ है। सरकार इनकी दस वर्षो की निष्ठापूर्वक सराहनीय सेवाओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें नियमित करे, चाहे उनकी नियुक्ति का आधार कुछ भी रहा हो।

धरने पर देवेंद्र सिंह प्रधान धनखड़ खाप, आंगनबाड़ी वर्कर हरियाणा, महिला जनवादी सभा मिड-डे मिल कर्मचारी, कर्मचारी महासंघ, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ, हरियाणा सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा, हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन, हरियाणा ड्राइंग टीचर एसोसिएशन हरियाणा, अखिल भारतीय किसान सभा सीटू व अनेक सामाजिक संगठन और पंचायतों ने धरने को समर्थन दिया।

chat bot
आपका साथी