हरियाणा के बहुचर्चित Future Maker Fraud मामले में Promoter गिरफ्तार

सिरसा की SIT ने लगभग 3000 करोड़ रुपये के फ्यूचर मेकर (Future Maker) फ्रॉड प्रकरण में बहबलपुर निवासी प्रमोटर जय सिंह को गिरफ्तार किया है।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Sat, 13 Jul 2019 01:17 PM (IST) Updated:Sun, 14 Jul 2019 08:49 AM (IST)
हरियाणा के बहुचर्चित Future Maker Fraud मामले में Promoter गिरफ्तार
हरियाणा के बहुचर्चित Future Maker Fraud मामले में Promoter गिरफ्तार

जेएनएन, हिसार। सिरसा की SIT ने लगभग 3000 करोड़ रुपये के फ्यूचर मेकर (Future Maker) फ्रॉड प्रकरण में बहबलपुर निवासी प्रमोटर जय सिंह को गिरफ्तार किया है। SIT के एसआइ देसराज की टीम ने आरोपित को एक दिन के रिमांड के बाद अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने रिमांड के दौरान आरोपित से एक प्लाट की रजिस्ट्री बरामद की है।

उल्लेखनीय है कि Future Maker कंपनी का दफ्तर यहां रेड स्कवेयर मार्केट में था। कंपनी ने काफी निवेशकों को मोटा मुनाफा देने का झांसा देकर रकम जमा कराई थी। इस बीच तेलंगाना पुलिस ने गुरुग्राम में छापा मारकर कंपनी के सीएमडी सीसवाल निवासी राधेश्याम सुथार समेत दो आरोपितों को गिरफ्तार किया था। पुलिस उनको तेलंगाना ले गई थी।

तेलंगाना पुलिस ने उनके खिलाफ चार केस दर्ज किए थे। बाद में तेलंगाना पुलिस ने हिसार में भी छापेमारी कर कंपनी मुख्यालय को सील कर दिया था। फतेहाबाद निवासी सतबीर सिंह ने 9 सितंबर 2018 को यहां सिटी थाना में शिकायत दी कि सीएमडी राधेश्याम सुथार और एमडी बंसीलाल के झांसे में आकर उसने 28 करोड़ से ज्यादा का निवेश कराया था। जांच में 2956 करोड़ का फ्रॉड सामने आया था। इस पर पुलिस सीएमडी राधेश्याम को प्रोडक्शन वारंट पर तेलंगाना से लाई थी और उससे पूछताछ की थी।

पूछताछ के आधार पर पुलिस ने चिंदड़ के सुंदर सैनी, आर्यनगर गांव के अनीश व प्रदीप, सीसवाल के मुकेश खीचड़, चिंदड़ के रामनिवास, बड़ोपल के महाबीर, सिरसा के गांव भरोखा के राजेंद्र, आजाद नगर के मुकेश तंवर और बहबलपुर के सूरजमल को गिरफ्तार किया था। सभी को जेल भेजा जा चुका है। SIT को अब इस मामले में एमडी बंसीलाल की तलाश है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी